अवैध रूप से पशु कटान करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस की कडी कार्यवाही।
अवैध रुप से पशु का माँस विक्रय करने व भैंस का वध करने वाले 03 अभियुक्तों को पटेलनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
अवैध रूप से पशु कटान व अवैध तरीके से पशु मांस की बिक्री करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अधीनस्थों को दिये हैं निर्देश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे अवैध रुप से पशु का माँस विक्रय करने/गौकशी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व प्रभावी/कडी कार्यवाही किये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश निर्गत किये है, जिसके क्रम मे कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा मुस्लिम बस्ती कारगी से 03 अभियुक्तगणो को अवैध रुप से पशु का माँस विक्रय करने व भैंस का वध करने पर गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 02 चापड, 01 कुल्हाडी , 01 छुरी व भैंस का मीट बरामद हुआ मौके पर बरामद भैंस के माँस व अन्य अंगो को दूर जंगल मे दफनाकर नष्ट किया गया । जिस सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर अभियुक्तगणों के विरूद्व मु0अ0सं0 36/24 धारा-429 भादवि व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 25/4 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणों को समय से मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण:-
1- गुलजार पुत्र वजीर अहमद निवासी मुस्लिम बस्ती कारगी ग्रान्ट कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष ।
2- मुस्तकीम पुत्र महमूद निवासी मुस्लिम बस्ती गारगी ग्रान्ट कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष ।
3-गुलफाम पुत्र मुनफैत अली निवासी मुस्लिम बस्ती कारगी थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 66 वर्ष ।
बरामदगी:-
1-चापड-02
2-कुल्हाडी-01
3-छुरी-01
4-भैंस माँस सैम्पल
पुलिस टीम–
1- उ0नि0 कुलदीप शाह कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
2- का0 रिंकू कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
3- का0 प्रदीप रावत कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
4- म0का0 सुहाति कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।