(विकास गर्ग)
देहरादून । देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। महिला सशक्तिकरण बाल विकास के निदेशक वी. षणमुगम दो दिन से गायब हैं। मंत्री रेखा आर्य ने एसएसपी देहरादून को पत्र लिखकर उन्हें ढूंढने की मांग की है।
एसएसपी देहरादून को लिखे पत्र में मंत्री रेखा आर्य ने लिखा है -आपके संज्ञान में लाना है कि वी. षणमुगम जो कि वर्तमान में अपर सचिव / निदेशक महिला सशक्तिकरण बाल विकास के पद पर कार्यरत हैं , वह दिनांक 20 सितम्बर रविवार से अपना फोन बंद कर अचानक गायब हैं। कई बार सम्पर्क करने के बाद भी जब उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया तो मेरे निजी सचिव द्वारा उनके निजी सचिव से भी लगातार सम्पर्क किया किन्तु उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

ऐसी स्थिति में ऐसा प्रतीत होता है कि या तो उनका किसी ने अपहरण कर लिया है और या फिर वह स्वतः ही कहीं भूमिगत हो गये हैं क्योंकि वर्तमान में महिला सशक्तिरकण एवं बाल विकास विभाग में मानव संसाधन आपूर्ति हेतु निविदा प्रक्रिया गतिमान थी जिसमें घोर अनियमितता एवं धांधली होने पर वह अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते तो इस बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है कि ऐसी स्थिति में स्वयं को बचाने के लिए वह स्वतः ही भूमिगत हो गये हों । अतः वी. षणमुगम अपर सचिव / निदेशक महिला सशक्तिरकण एवं बाल विकास की खोज – बीन कर उन्हें सकुशल लाये जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।

साथ उन्हें यह भी अवगत कराया जाये कि आपको विभागीय मंत्री द्वारा तत्काल तलब किया गया है।
जबकि वही आईएएस वी. षणमुगम अपर सचिव / निदेशक महिला सशक्तिरकण एवं बाल विकास से हमारे NewsExpress18 के संवाददाता ने उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उनसे वार्ता की तो उन्होंने बताया कि वह होम आइसोलेट हैं जिस कारण वह ऑफिस जाने में असमर्थ हैं।वह शीघ्र ही की स्वास्थ्य लाभ लेकर ऑफिस पहुंचेंगे।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)