उत्तरकाशी पुलिस का नशामुक्त अभियान लगातार जारी
उत्तरकाशी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस लगातार प्रयासरत है। आज दिनांक 17.12.2024 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न स्कूल/कॉलेज *रा0इ0कॉ0 नैटवाड़ मोरी, पी0एम0 श्री रा0 आ0इ0कॉ0 मोरी, रा0इ0कॉ0 चिन्यालीसौड़ एवं अटल उत्कृष्ट ठाकुर किशन सिंह रा0इ0कॉ0 थाती धनारी में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर स्कूली छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में व्यापक स्तर पर जानकारी देते हुये नशा विरोधी शपथ दिलाई गयी। छात्र/छात्राओं को नशे के प्रति सचेत करते हुये पुलिस द्वारा बताया गया कि नशे का जहर हमारे जीवन व भविष्य को खतरे की जद में धकेल देता है, सभी नशे से दूरी बनाकर अपने भविष्य पर फोकस करें। व्यायाम, खेल व अन्य कलात्मक गतिविधियों को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें।
वहीं *मनेरी पुलिस द्वारा डिडसारी गांव,धरासू पुलिस द्वारा जेष्ठवाड़ी बंचौरा,बडकोट पुलिस द्वारा बडकोट बाजार तथा थाना हर्षिल पुलिस द्वारा मुखवा गांव में स्थानीय लोगों/ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर सभी को नशे के कुप्रभावों के प्रति सचेत करते हुये सभी को नशामुक्ति से सम्बन्धित जनजागरुकता पम्पलेट भी वितरित किये गये। नशे के अवैध करोबार पर नकेल कसने हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद सीमा के बैरियरों पर लगातार वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाने के साथ ही मुख्य-मुख्य कस्बों व संदिग्ध क्षेत्रों में चैकिंग/गस्त कर कड़ी निगरानी की जा रही है।