उत्तराखंड के सीनियर IPS अफसर केवल खुराना का निधन, द‍िल्‍ली के अस्‍पताल में ली अंतिम सांस

उत्तराखंड के सीनियर IPS अफसर केवल खुराना का निधन, द‍िल्‍ली के अस्‍पताल में ली अंतिम सांस

देहरादून। उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी और उत्तराखंड के आईजी केवल खुराना का बीमारी के चलते निधन हो गया है। 48 वर्षीय आईजी केवल खुराना उत्तराखंड 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अफसर थे। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। आईजी केवल खुराना का इलाज दिल्ली के एक निजी हास्पिॅटल में चल रहा था। लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनका हरिद्वार में हर की पैडी पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

केवल खुराना के निधन की खबर जैसे ही बदायूं पहुंची तो परिवार में मातम छा गया और जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई। गमगीन माहौल में हर किसी की जुबां पर बस यह सुना जा सकता था कि केवल खुराना अपनी कर्तव्यनिष्ठा,अनुशासन व उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता के लिए जानें जाते थे। उनके निधन से बदायूं के लिए एक बड़ी प्रतिभा का अंत हो गया है।

आईजी केवल खुराना की यादें बदायूं के सदा सदा के लिए बनी रहेंगी चूंकि केवल खुराना बेशक उत्तराखंड में आईजी का पदभार संभाल कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते रहें लेकिन इस दौरान उनका बदायूं की सरजमी से लगाव बना रहा। समय-समय पर बदायूं के आयोजित कार्यक्रमों में अपनी गरमायी उपस्थित यहां आकर दर्ज कराते रहे। आईजी केवल खुराना के पिता अशोक खुराना बदायूं में समाजसेवी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *