उत्तराखंड : डीजीपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया पुरुस्कृत

(विकास गर्ग)
देहरादून । अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस लाइन जनपद देहरादून में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया गया जिसमें जनपद देहरादून के 23 ,एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड के 12 व एस0डी0आर0एफ0 के 11, कुल 46 अधिकारी/कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ठ कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

जिसके पश्चात पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा सम्मेलन में उपस्थित व सम्पूर्ण उत्तराखण्ड से ऑन लाइन माध्यम से जुडे अधिकारी/कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस का मुख्य कार्य पीडित को न्याय दिलाना है व थानो पर प्राप्त जनता की शिकायतो का शत /प्रतिशत रिसीव कर उसका निवारण करना है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ण्ड महोदय द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में संगीन अपराधो में घटोत्तरी हुयी है किन्तु साथ ही साथ ड्रग्स /साईबर क्राईम व महिला सुरक्षा/यातायात में बढ़ोतरी हुयी है। साइबर अपराध न्यू ट्रेड का अपराध है इस पर नियत्रंण साइंसटिफिक एंव फारेंसिक तरीके से करना है साइबर सैल को और अधिक सशक्त किया जायेगा।

भूमि की धोखाधड़ी करने वाले भू माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये, अभियोग पंजीकृत करते हुये अपराधियो के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा बताया गया कि अच्छे कार्य करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया जायेगा । किन्तु पुलिस की छवि खराब करने वाले अधिकारियो /कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

महोदय द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं के शत/प्रतिशत निवारण किया जायेगा। पुलिस का हर कदम ऐसा होना चाहिए कि जिससे पुलिस पीडित को न्याय दिला सकें। जिससे समाज में पुलिस की छवि अच्छी होगी कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे पुलिस की छवि खराब हो। गरीब,असहाय,पीड़ित जो भी थाने पर आये उसे सुरक्षा एवं न्याय देना है। इसके लिए पुलिस को संवेदनशील बनना होगा,जो हमारा प्राथमिक उत्तरदायित्व है। अपने अधिकारो का कोई भी दुरुपयोग न करे किसी भी पीड़ित के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार बरदास्त नही करा जायेगा । पीडितो को तत्काल न्याय दिलाया जाए। अच्छी पुलिस व्यवस्थ वही है , जो लोगो के सहयोग से लोगो के साथ मिलकर कार्य करे ।


पुलिस परिवार की समस्या, शिकायत एवं सुझावों हेतु मुख्यालय स्तर पर पुलिसजन समाधान समिति का गठन किया गया है। जिनके द्वारा 04 माह में पुलिस कर्मचारियों द्वारा भेजी गयी 841 समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है।


सम्मेलन में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्रीमती नीरु गर्ग , पुलिस महानिरीक्षक अपराध एंवम कानून व्यवस्था वी0 मुरगेशन , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून योगेन्द्र सिंह रावत , पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 अजय सिंह ,पुलिस अधीक्षक एस0डी0आर0एफ0 नवनीत भुल्लर , पुलिस अधीक्षक अपराध/नगर/ग्रामीण/यातायात, समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *