(विकास गर्ग)
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया त्यागी रोड देहरादून निवासी एक महिला द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में शिकायत अंकित की गयी कि उसके द्वारा ड्रीम फैशन वैबसाईट पर ऑनलाईन रुपये 497/- का सामान खरीदा गया था , किन्तु आर्डर करने के काफी दिनो तक भी जब मेरा सामान नही मिला तो मेरे द्वारा उक्त फैशन वैबसाईट के कस्टमर केयर का नम्बर सर्च किया गया तो मुझे एक नम्बर प्राप्त हुआ जिस पर सम्पर्क किया गया तो उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आप को ड्रीम फैशन वैबसाईट से बताते हुये अपने फोन में QUICK ACCESS APP. डाउनलोड करने को कहा मेरे द्वारा डाउनलोड करने पर उसके द्वारा कहा गया कि मुझे अपने एटीम की डिटेल मैसेज करे जैसे ही मेरे द्वारा एटीएम डिटेल मैसेज की गयी मेरे खाते से 2000/- निकाल लिये गये जबिक उक्त धनराशि हेतु मुझे कोई ओटीपी प्राप्त नही हुआ ।
उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उपनिरीक्षक निर्मल भट्ट द्वारा की गई, तो ज्ञात हुआ कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता से QUICK ACCESS APP. डलवाकर उसके फोन का एक्सेस प्राप्त कर धोखाधडी की गयी है , शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध करायी गये दस्तावेजो के आधार पर साईबर ठग द्वारा धनराशि निकालकर जिस खाते में डाली गयी उसकी जानकारी प्राप्त कर संदिग्ध व्यक्ति /लाभार्थी के खाता धारक के समस्त विवरण प्राप्त कर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को प्रेषित किया गया है ।
2- राजेन्द्र नगर गढी कैन्ट देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में शिकायत दर्ज करायी गयी कि उनके द्वारा एक कार ओएलएक्स के माध्यम से खरीदने हेतु विज्ञापन देखा गया , जब मेरे द्वारा उक्त विज्ञापन पर अंकित मोबाइल नम्बर वाले व्यक्ति से बात की गयी तो उसके द्वारा कार बेचने की बात कहकर उनका आधार कार्ड व पैन कार्ड आई0डी0 प्रुफ हेतु मांगा गया जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उसे अपना आधार व पैन कार्ड दिया गया तो उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे उनके मोबाइल नम्बर पर आये आधार ओटीपी की जानकारी प्राप्त की गयी जो शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध करा दी गयी , आईडी उपलब्ध कराते ही उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता का बैक खाता बिना उनकी जानकारी के Fincare small Finance bank में ऑनलाईन खोल दिया गया जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता को मैसेज के माध्यम से प्राप्त हुयी उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उपनिरीक्षक निर्मल भट्ट द्वारा की गई, व शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के आधार पर सम्बन्धित बैक से पत्राचार किया गया व सदिग्ध मोबाइल धारक की जानकारी प्राप्त कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धित जनपद को प्रेषित किया जा रहा है ।
3- देहराखास देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में शिकायत अंकित की गयी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को ET MONEY से बताते हुये उनको उसके ट्रम एंव ट्रेडिग के सम्बन्ध में अवगत कराये जाने हेतु फोन के माध्यम से सम्पर्क किया व , व शिकायतकर्ता को अपने झासे में लेकर बैक खाते की जानकारी हेतु ANYDESK APP. डाउनलोड करने को कहा जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा अपने मोबाइल फोन पर ANYDESK APP. डाउनलोड करते ही उसके बैक खाते से दो किस्तो में क्रमश 24999 व 23000 रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी से निकाल लिये गये । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उपनिरीक्षक निर्मल भट्ट द्वारा की गई, शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध करायी गये दस्तावेजो के आधार पर साईबर ठग द्वारा धनराशि निकालकर जिस खाते में डाली गयी उसकी जानकारी प्राप्त कर संदिग्ध व्यक्ति /लाभार्थी के खाता धारक के समस्त विवरण प्राप्त कर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को प्रेषित किया गया है ।
4-नथुवाला रायपुर देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून पर शिकायत दर्ज करायी कि उनके द्वारा ओएलएक्स मार्केटिग एप्प के माध्यम से एक एक्टिवा गाडी के विक्रय का विज्ञापन देखा तथा उनके द्वारा उस पर दिये गये मोबाइल नम्बर पर फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त मोबाइल वाले व्यक्ति द्वारा स्वंय को भारतीय सेना(CISF) में बताते हुये गाडी बेचने की बात कहकर शिकायतकर्ता को झांसा देकर गाडी देने के लिये बयाना/गेट पास तथा अन्य कारण बताकर रुपये 27651/- गूगल पे के माध्यम से भुगतान हेतु कहा गया जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा विश्वास करते हुये गूगल पे के माध्यम से भुगतान किया गया ,किन्तू उक्त व्यक्ति द्वारा वाहन नही दिया गया । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उपनिरीक्षक निर्ल भट्ट द्वारा की गयी शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी धनराशि बैक खाते में जानी पायी गयी । उक्त बैक शाखा से पत्राचार कर खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी । प्रकरण में अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा जा रहा है ।
साईबर सुरक्षा टिप
ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।
कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।
ऑनलाईन प्लेटफार्म पर खरीदारी या सामान बेचते वक्त द्वितीय पार्टी में तत्काल विश्वास ना करें। सामान को भौतिक रुप से देखने व विक्रेता/क्रेता से व्यक्तिगत रुप में मिलकर ही भुगतान करें ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–संपर्क: 0135-2655900email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
“जानकार बनिये सुरक्षित रहिये ”
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)