कल है आवश्यक काम तो पहले देखे दून का ये यातायात प्लान

(विकास गर्ग)

देहरादून । दिनांक 15.01.2021 को उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी द्वारा राजभवन घेराव के दृष्टिगत रुट/यातायात प्लान निम्नवत् है ।


• प्रेमनगर से जूलूस में सम्मिलित होने वाले वाहनो हेतु रुट/पार्किग
बल्लूपुर –चकराता रोड़ – घंटाघर – दर्शनलाल चौक – लैन्सडॉन चौक – कनक चौक पर ड्राप कर पवेलियन ग्राउण्ड में पार्क होगे ।
आई.एस.बी.टी. से जूलूस में सम्मिलित होने वाले वाहनो हेतु रुट/पार्किग
निरंजनपुर मंडी – लालपुल – सहारनपुर चौक – प्रिंस चौक – तहसील चौक – दर्शनलाल चौक – लैन्सडॉन चौक – कनक चौक पर ड्राप कर पवेलियन ग्राउण्ड में पार्क होगे ।


रिस्पना से जूलूस में सम्मिलित होने वाले वाहनो हेतु रुट/पार्किग
धर्मपुर चौक – अग्रवाल बैकरी – आराघर चौक – ईसी रोड़ – सर्वे चौक – रोजगार तिराहा – लैन्सडॉन चौक पर ड्रॉप कर रैन्जर्स ग्राउण्ड में पार्क होगे ।
राजपुर रोड़ से जूलूस में सम्मिलित होने वाले वाहन हेतु रुट/पार्किंग
ग्रेट वैल्यू – दिलाराम चौक – बहल चौक – बेनी बाजार – सर्वे चौक – रोजगार तिराहा – लैन्सडॉन चौक पर ड्रॉप कर रैन्जर्स ग्राउण्ड में पार्क होगे ।


उक्त जूलूस में बसो द्वारा सम्मिलित होने वाले बस चालको हेतू लैन्सडॉन चौक पर ड्रॉप कर बुद्धा चौक – एम.के.पी. चौक – रेसकोर्स चौक – पी.एन.बी. चौक – बन्नू चौक से बांये होते हुए गुरुद्वारे के सामने खाली मैदान में पार्क होगे ।
पार्किग –

  1. रैन्जर्स ग्राउण्ड – चौपहिया वाहन
  2. पवेलियन ग्राउण्ड – चौपहिया वाहन
  3. गुरु द्वारे के सामने खाली मैदान – बसो हेतू
    • जूलूस के कांग्रेस भवन से प्रारम्भ होते ही चकराता रोड़ से ओरियन्ट की ओर जाने वाले समस्त यातायात को घंटाघर से दर्शनलाल चौक की ओर भेजा जायेगा तथा एनैक्सी तिराहे से हाथीबडकला की ओर आने वाले समस्त यातायात को कैण्ट की ओर भेजा जायेगा, तथा कनक चौक से कोई भी यातायात ओरियन्ट चौक की ओर नही भेजा जायेगा ।
    • जूलूस के ग्लोब चौक पास होने के उपरान्त घंटाघर से ग्लोब चौक जाने वाले समस्त वाहनो को ओरियन्ट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जायेगा, तथा पैसिफिक तिराहे से ग्लोब चौक की ओर कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा ।
    • जूलूस का पिछला हिस्सा दिलाराम चौक पास करते ही राजपुर रोड़ को सामान्य किया जायेगा । तथा न्यू कैन्ट रोड़ की तरफ कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा ।
    • जूलूस के हाथीबड़कला बैरियर पहुंचने पर दिलाराम से जाने वाले यातायात को कालिदास मार्ग व सर्वे गेट हाथी बड़कला से जाने दिया जायेगा ।
  • नोट- अतः कोविड -19 के दृष्टिगत समस्त ड्यूटीरत कर्मियों एवं आम जनमानस से अपील की जाती है कि मास्क,सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए कम से कम दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखे ।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *