किसान आंदोलन को उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी का समर्थन : सुशील राठी

(संवाददाता NewsExpress18)

देश भर के तमाम किसान एकत्रित होकर दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं किसान आंदोलन पिछले 11 दिनों से जारी है किसानों के समर्थन में किसान संगठनों के द्वारा 8 दिसंबर 2020 को भारत बंद कर मोदी सरकार को नींद से जगाया जाएगा
देहरादून 7 दिसंबर आज उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील राठी जी ने आगामी 8 दिसंबर 2020 को किसानों के समर्थन में किसान महा आंदोलन भारत बंद को उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्ण समर्थन देने को लेकर उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।


आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील राठी ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और हमारा देश का किसान धरती चीरकर देश की जनता का पेट भरता है जो देश का अन्नदाता कहलाता है देश का अन्नदाता आज अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर पड़ा हुआ है केंद्र सरकार के द्वारा किसान विरोधी तीन बिल अध्यादेश लाकर देश के किसानों को गुलाम बनाने के लिए निजी करण का रास्ता अपनाया गया है जिसके विरोध में देश भर के किसान सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं जो अपने-अपने प्रदेशों की ओर से देश की राजधानी दिल्ली पहुंचकर मोदी सरकार के किसान विरोधी बिल के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना चाहते हैं उन्हें मोदी सरकार के प्रशासन के द्वारा मारते पीटते हुए किसानों को रोका जा रहा है सीधे तौर पर मोदी सरकार के द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है जिसकी विरोध में देशभर के किसान संगठन एकत्रित होकर किसानों की आवाज को उठा रहे हैं किसानों की मांगों के समर्थन में किसान संगठनों ने आगामी 8 दिसंबर 2020 को किसान महा आंदोलन कर भारत बंद का ऐलान किया है जिस में प्रतिभाग करते हुए उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी अपना पूर्ण समर्थन भारत बंद में दे रही है।


इसी क्रम में श्री सुशील राठी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि देश के अन्नदाता किसान भाइयों की स्वतंत्रता को बाहर किया जाए उन्हें गुलाम ना बनाया जाए उनके आंदोलन को समर्थन करते हुए हमारी उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी कल दिनांक 8 दिसंबर 2020 को संपूर्ण उत्तराखंड में अपने-अपने क्षेत्रों में अपने-अपने जिलों में किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता एकत्रित होकर अपने आसपास के सभी दुकानों प्रतिष्ठानों कार्यालय को बंद कराने का आग्रह करेंगे।


इसी क्रम में आगे अपने संबोधन में श्री सुशील राठी ने कहा कि हमारा उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी की ओर से उत्तराखंड के सभी व्यापारी भाइयों व्यापारी संगठनों से अपील है कि कल दिनांक 8 दिसंबर 2020 को भारत बंद का समर्थन करें और हम सभी से निवेदन करेंगे कि सभी दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठानों को 8 दिसंबर 2020 को बंद करके भारत बंद को सफल बनाने में सहयोग करें और देश के अन्नदाता किसानों की आवाज को पुरजोर तरीके से बल देने में अपनी अपनी ओर से सहयोग करें

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी पूर्व पार्षद विकास चौहान एवं प्रदेश सचिव सुमिता शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर कृपाल सिंह एवं प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह नेगी एवं प्रदेश सचिव सुरेश यादव एडवोकेट एवं प्रदेश सचिव राकेश सोनू एवं जिला महासचिव अमित भारद्वाज मुख्य रूप से मौजूद रहे

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *