(विकास गर्ग)
वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि विधेयक के विरोध तथा उसमें संशोधनों को लेकर किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर कई कृषि संगठनों द्वारा अपना विरोध जताने हेतु रेल रोको आंदोलन तथा राजभवन कूच की तैयारी की जा रही है, जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 18/01/21 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के देहात क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी तथा नगर क्षेत्र से जनपद की सीमा के प्रवेश मार्गों से संबंधित थानों के थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठि आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किसान आंदोलन के कारण बने वर्तमान हालातो तथा निकट भविष्य में किसानों द्वारा किये जाने वाले विरोध प्रदर्शनों तथा राजभवन कूच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
इस दौरान एसएसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर तथा ग्रामीण को उक्त विरोध प्रदर्शनों के दृष्टिगत एक ठोस रणनीति तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त आंदोलन में राज्य के अन्य जनपदों से काफी संख्या में किसानों के सम्मिलित होने की संभावना के दृष्टिगत सम्पूर्ण क्षेत्र को 3 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रथम सेक्टर में थाना क्लेमेंट टाउन, पटेल नगर क्षेत्र को रखा गया है, जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी सदर होंगे, द्बितीय सेक्टर में थाना रायवाला, ऋषिकेश, डोईवाला तथा रानीपोखरी क्षेत्र को रखा गया है, जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश होंगे, तृतीय सेक्टर में प्रभारी क्षेत्राधिकारी विकासनगर को नियुक्त किया गया है, जिसके अंतर्गत विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई क्षेत्र को रखा गया है।
साथ ही सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने सेक्टर में मुख्य हाईवे पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के समुचित प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे, इसके अतिरिक्त राजमार्ग में किसी प्रकार की अराजकता कर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर /विकास नगर/ ऋषिकेश तथा अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)