कोतवाली पटेलनगर पुलिस की मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी पर रोक लगाने हेतु की गई बडी कार्यवाही 10 पेट्टी अंग्रेजी शराब ROYAL STAG के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार
(संवाददाता NewsExpress)
देहरादून। डा0 योगेन्द्र सिंह रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वर्तमान समय मे जनपद मे अपराधो की रोकथाम एवं मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अनुज कुमार द्वारा इस सम्बन्ध मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को निर्देशित किया गया था , जिसके क्रम मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा द्वारा उक्त मादक पदार्थो की रोकथाम एवं बिक्री/तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु सादे वस्त्रो मे पुलिस टीम बनायी गयी।
पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुये दिनांक-20-08-2021 को कुल 10 पेट्टी (144 अद्दे व 192 पब्बे) अंग्रेजी शराब ROYAL STAG के साथ एक अभियुक्त हरमीत सिह पुत्र धीर सिह निवासी शान्ति विहार वाईल्ड लाईफ रोड चन्द्रबनी चोयला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 26 वर्ष को शान्ति विहार से गिरफ्तार किया गया ,अभि0 ने पूछताछ मे बताया कि यह शराब मैं अपने आस-पास मौहल्ले मे एवं इधर-उधर शराब को निर्धारित मुल्य से अधिक कीमत पर बेचता हूँ जिससे मुझे काफी मुनाफा मिल जाता है अभियुक्त के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 417/2018 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है , अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
नाम पता अभियुक्त
‘””””””””””””””””””””””””'”””””””””””””””””””””””””””””””‘”””
हरमीत सिह पुत्र धीर सिह निवासी शान्ति विहार वाईल्ड लाईफ रोड चन्द्रबनी चोयला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 26 वर्ष व्यवसाय-मजदूरी ।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—
“”””””””””””””””””””””'”””””””””””””'”””””””””””””””””””””””
कुल 10 पेट्टी (144 अद्दे व 192 पब्बे) अंग्रेजी शराब ROYAL STAG
निर्देशन/मार्गदर्शन अधिकारी
“”””””””””””””””””'””””””‘””””””””””””””””””””””””””””””””
1- श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर ।
2- श्री अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर ।
पुलिस टीम-
“”””””””””””””””””””””””””””'”””””””'””””””””””””””””””'””””
1-उ0नि0 राजेन्द्र पुजारा चौकी प्रभारी ISBT कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
2-उ0नि0 कुन्दन राम कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
3-कानि0 565 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
4-कानि0 613 आशीष नेगी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
5-कानि0 695 पंकज मलासी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
6-कानि0 786 विनोद बचकोटी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
7-कानि0 1718 आशीष असवाल कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
8-कानि0 1572 नीरज सामन्त कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
9-कानि0 अमित कुमार SOG देहरादून (विशेष सहयोग ।
10- कानि0 विपिन कुमार SOG देहरादून (विशेष सहयोग ।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)