कोरोना जांच के लिए सिक्स सिग्मा को अनुरोध पत्र भेजे जाने के दावे का देवस्थानम बोर्ड ने किया खंडन

कोरोना जांच के लिए सिक्स सिग्मा को अनुरोध पत्र भेजे जाने के दावे का देवस्थानम बोर्ड ने खंडन किया।

(विकास गर्ग)

• केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आगामी चारधाम यात्रा के लिए जारी होनेवाली मानक प्रचालन विधि ( एसओपी) के अनुरूप होगा निर्णय।

• श्री केदारनाथ सहित श्री मदमहेश्वर, तुंगनाथ में कोरोना जांच एवं टीकाकरण हेतु सिक्स सिग्मा संस्था अधिकृत नहीं।

• कोरोना टीकाकरण पर उच्चस्तर पर सरकार करेगी फैसला संस्थाओं को अपने स्तर पर फैसला करने का अधिकार नहीं।

रूद्रप्रयाग/ देहरादून: 7 मार्च: गढ़वाल आयुक्त/उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने सिक्स सिग्मा संस्था के इस दावे का खंडन किया है कि आगामी चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम में यात्रियों की कोरोना जांच एवं टीकाकरण हेतु देवस्थानम बोर्ड ने उनसे अनुरोध किया है।
उन्होंने बताया कि सिक्स सिग्मा का एक पत्र देवस्थानम बोर्ड को प्राप्त हुआ था जिसके प्रत्युतर में इस संस्था को केदारनाथ में यात्रियों हेतु सामान्य स्वास्थ्य सुविधायें दिये जाने पर सहमति प्रकट की थी लेकिन कोरोना जांच एवं कोरोना टीकाकरण का कोई प्रस्ताव या अनुरोध इस संस्था से नहीं किया गया था।

गढ़वाल आयुक्त ने स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार सहित उच्चस्तर से एसओपी जारी होने के पश्चात कोरोना जांच एवं टीकाकरण पर भी दिशानिर्देश प्राप्त होंगे। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की भी इसमें अहम भूमिका होगी।
उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि चिकित्सा क्षेत्र में कई बड़ी स्वयंसेवी संस्थायें कार्य करती रही है लेकिन संस्थाओं को किसी भी अतिरेक से बचना चाहिए । ऐसी बयानबाजियों से चारधाम यात्रा पर आनेवाले यात्रियों में गलत संदेश जा सकता है।

उन्होंने बताया कि देवस्थानम् बोर्ड द्वारा सिक्स सिग्मा संस्था को सूचित किया जा रहा है कि इस तरह देवस्थानम बोर्ड का हवाला देकर चारधाम यात्रा के संबंध में सनसनीखेज बयान प्रेस में जारी न करें।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *