जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से की अपील,अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर दूसरा डोज अवश्य लगायें
(विकास गर्ग)
देहरादून । जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं स्मार्ट सिटी परियोजना के संयुक्त प्रयासों से जनपद में वैक्सीनेशन मेला गत 18 अक्टूबर से आगामी 02 नवम्बर (धनतेरस) तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत 2 साप्ताहिक एवं एक मेगा लक्की ड्राॅ का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी/सीईओ स्मार्ट सिटी डाॅ आर राजेश कुमार ने वैक्सीनेशन मेले के तहत जनपद वासियों को कोविड-19 का दूसरा डोज लगाये जाने पर पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अन्तर्गत स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा प्रायोजित पहला साप्ताहिक लक्की ड्राॅ कल (आज) 23 अक्टूबर (शनिवार) को परेड ग्राउण्ड मैदान में सायं 05ः00 बजे आयोजित होगा जिसकी सभी व्यवस्थाएं स्वास्थ्य विभाग एवं स्मार्ट सिटी द्वारा कर ली गई है। जनपद में घण्टाघर (पल्टन बाजार) अम्बेडकर पार्क, वाॅकिंग वैक्सीनेशन सेन्टर पेसिफिक माल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों उपजिला चिकित्सालयों के अतिरिक्त जिला चिकित्सालयों के अलावा कई अन्य जम्बों साइटस पर नागरिकों को वैक्सीनेशन का दूसरा डोज देते हुए लक्की ड्राॅ में शामिल होने हेतु कूपन भी निर्गत किये जा रहे।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि वे अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर दूसरा डोज अवश्य लगायें ताकि जनपद को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने में अपना सहयोग दें। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन मेले में पंजीकरण कराते हुए साप्ताहिक एवं मेगा लक्की ड्राॅ में शामिल होकर पुरस्कृत जीतने के इस अवसर का लाभ उठायें। त्यौहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में भीड़ बढ़ने की संभावना के मध्यनजर उन्होंने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने की भी अपील की ताकि प्रशासन के उद्घोष “त्यौहार का मजा तभी है, जब दूसरा डोज लगा है” को साकार रूप मिल सके।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)