टिहरी पुलिस द्वारा घायल गिद्ध को समय रहते रेस्क्यू कर किया गया वन विभाग के सुपुर्द
(संवाददाता News Express18)
देहरादून। समय 16:06 बजे Dial 112 पर यमुना पुल के पास एक गिद्ध के घायल होकर रोड़ पर पड़े होने की सूचना मिली सूचना को तुरंत कन्ट्रोल रूम में नियुक्त si pt प्रसन्ना रावत चौहान व शशि द्वारा 112 केम्प्टी को दी गई । उक्त सूचना पर तत्काल TSI अनिल नेगी एवं कानी 121 TP भजन और कांस्टेबल 157 TP सुरेश द्वारा गिद्ध का रेस्क्यू किया गया और गिद्ध को वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया।