डायमंड, गोल्ड, सिल्वर ज्वेलरी के साथ दो शातिर अंतरराज्यीय नकबजन गिरफ्तार

लाखों रुपए की डायमंड, गोल्ड, सिल्वर ज्वेलरी, नगदी एवं अन्य कीमती घरेलू सामान के साथ दो शातिर अंतरराज्यीय नकबजन गिरफ्तार

(विकास गर्ग)
रायपुर । दिनांक 18/09/21 को भगवानदास निवासी म0न0 4 क्रास 8 तपोवन इन्कलेब आमवाला देहरादून द्वारा स्वयं के घर से दि0 16.09.2021 से 17.09.2021 के मध्य अज्ञात चोर द्वारा आलमारियो के ताले तोडने व ज्वेलरी नगदी तथा घरेलू सामान चोरी करने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 513/21 धारा 457,380 भा0द0वि0 बनाम-अज्ञात पंजीकृत किया गया l

मु0अ0सं0 515/2021 धारा 380/457 भादवि बनाम-अज्ञात का विवरण –
थाना रायपुर पर दिनांक 19/09/21 को श्री विनोद कुमार वर्मा पुत्र अनन्तराम वर्मा निवासी फ्रैन्डस एन्क्लेव ग्राम डान्डा खुदानेवाला रायपुर देहरादून द्वारा एक तहरीर दी गयी जिसमे उनके द्वारा 11.09.2021 से दिनाँक 18.09.2021 के मध्य अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर / अलमारी का ताला तोड कर ज्वैलरी व नगदी चोरी कर लेने विषयक तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 515/21 धारा 454,380 भा0द0वि0 बनाम-अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

उच्चाधिकारी गणो के आदेश निर्देश व टीम गठन

उपरोक्त घटना व मुकदमा पँजीकृत होने पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा तुरन्त उच्चाधिकारीयो को सूचना दी गई, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना/चोरी का शीघ्र अनावरण करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस अधीक्षक “नगर” देहरादून द्वारा समीक्षा कर उक्त घटना/चोरी के अनावरण हेतू दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किया एवं क्षेत्राधिकारी “नेहरू कॉलोनी” देहरादून के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा व0उ0नि0 थाना रायपुर के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण

थाना रायपुर पर गठित टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमों मे दोनो चोरी करने का तरीके सामान रूप से पाये गये उक्त चोरीयों मे माल की बरामदगी एंव अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतू उच्चस्तरीय सुरागरसी व पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया तथा घटना क्षेत्र मे स्थापित सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल की गई । फुटेज के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दो मोटरसाइकिल सवार फेरी वालो को चिन्हित किया तथा cctv फुटेज मे प्रकाश मे आये उक्त दोनो मोटरसाइकिल सवार फेरी वालो को तस्दीक करने हेतू थाना क्षेत्र मे फेरी करने वालो का भौतिक सत्यापन कार्यवाही की गयी , व उच्चाधिकारी- गणो द्वारा दिये गये मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशो के परिणाम स्वरूप गठित टीम को स्थापित सूचना तन्त्र के माध्यम से प्राप्त सूचना व सीसीटीवी फुटैज के आधार पर दो अभि0 गणो को दिनाँक 20/09/2021 को चूना भट्टा से गिरफ्तार किया गया ।

तथा अभियुक्त के कब्जे मो0सा0 UP12AW-1138 घटना मे प्रयुक्त एवं चोरी गये माल मुकदमाती को बरामद किया गय।

अभियुक्त गणो से पूछताछ व अपराध का तरीका

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त-गणो से पूछताछ की गई तो चोरी करने के तथ्य इस प्रकार पाए कि अभियुक्त आमिर जो मोटर साईकल से फेरी करने के आड़ मे बन्द मकान/चोरी करने वाले स्थान पर दिन मे घूम-फिर कर रैकी कर बन्द घरो को चिन्हित करते है,एवं स्थान चिन्हीकरण कर अपने साथी अभियुक्त मुस्तकीम@ सलमान को चोरी करने हेतू सूचित कर मेरठ से बुलवाता है और सही मौका देखकर रात्रि के समय बन्द मकान का ताला- तोडकर या अपने पास उपलब्ध चाँबीयो से बन्द मकान का ताला खोलकर चोरी कर लेते है एवं चोरी गये समान को कम कीमत पर दूसरे शहरो मे बेच देते है ।

नाम/पता अभि0गण
1- मौहम्मद आमिर पुत्र मौहम्मद मुस्तकीम निवासी बागोवाली थाना नई मन्डी मुजफरनगर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष हाल निकट पानी की टंकी चूना भट्टा अधोईवाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष

2-मुस्तकीम उर्फ सलमान पुत्र मुर्सलिम निवासी मौहल्ला सहाजमाल किठोर थाना किठोर तहसील मवाना जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष

बरामद चोरी गया माल
1- मो0सा0 UP12AW-1138 घटना मे प्रयुक्त
02- 24,034/- रूपये नगद,
03- 03 सफेद धातु के सिक्के
04- 08 सफेद धातु के बिच्छवे
05- एक जोडी कान की बाली सफेद धातु,
06-एक जोडी झुमके कान के सफेद धातु के,
07- एक पीली धातु की लौंग,
08- एक सफेद धातु की कटोरी,
09-एक सफेद धातु की पायल
10- एक पीली धातु का हार
11- एक मोती की माला
12- सफेद धातु का स्टोन पैन्डल
13- एक सफेद धातु की पायल
14- एक जोडी कान के टाप्स सफेद पीली धातु के
15-एक कान का पीली धातु का टाप्स
16- कम्बल इस्तेमाली-03
17- एक प्रेस DOLPHIN
18- 02 ईयर फोनJABER BOSE
19- एक सफेद धातु की कटोरी
20-एक सफेद रतन जडित हार
21- एक जोडी सफेद रतन जडित कान की बालियां
22- एक कान की पीली धातु का बाली
23- एक पीली धातु का कमर बंद
24- एक पीली धातु का बडा डिजायनदार हार
25- एक पीली धातु का छोटा डिजायनदार हार
26- एक सफेद धातु की पायल
27-एक पीली धातु का टाप्स
28-आधार कार्ड विनोद कुमार
29- एक प्रेस सफेद रंग ORPAT
30-एक नीले रंग का थर्मस बोतल
31- एक छोटी स्टील पानी की बोतल
32- एक स्मार्ट स्पीकर एलिक्सा मय सफेद रंग का चार्जर
33- एक सफेद गुलाबी रंग का हेयर स्टेटनर NOVA कम्पनी
34- एक ब्लूटूथ हैड फोन,
35- हेड फोन 2 सोनी व BOAT,
36- एक जीयो वाई फाई डोंगल
37- पासपोर्ट1 सं- T7435541

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *