(इमरान देशभक्त)
रुड़की।राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में नवजात शिशुओं के इलाज के लिए स्पेशल न्यू बोर्ड केयर यूनिट आरंभ किए जाने को लेकर चिकित्सा प्रबंध समिति की हुई बैठक में लगभग एक दर्जन प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।बैठक में पहुंचे जिलाधिकारी सी.रविशंकर की अध्यक्षता में हुई चिकित्सा प्रबंध समिति की बैठक में ब्लड बैंक के लिए प्लाज्मा अफेरिसिस मशीन खरीदने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्यय का विवरण भी देखा तथा इस पर चर्चा भी की गई और इसमें काफी संशोधन भी किया गया।
ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के संचालन के लिए चार श्रमिकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को फिलहाल रोक दिया गया,इसके लिए प्लांट तैयार होने के बाद अलग से प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही गई।ब्लड बैंक में ब्लड स्टोरेज के लिए एक रेफ्रिजरेटर क्रय करने पर भी सहमति बनी।चिकित्सालय परिसर की सिविर लाइन के स्थान पर जल संस्थान के माध्यम से नई सिविर लाइन डाले जाने का प्रस्ताव भी पास हुआ,इसके अलावा चिकित्सालय में पानी की लाइनों एवं विद्युत फिटिंग लाइन बदलने के साथ ही चिकित्सालय में बन रहे आईसीयू वार्ड के संचालन के लिए स्टाफ रखे जाने पर जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने कहा कि फिलहाल चिकित्सालय अपने स्तर पर ही से शुरू करें जरूरत के हिसाब से स्टाफ की डिमांड के लिए प्रस्ताव अलग से भेजा जाएगा।उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल रुड़की प्रदेश का सबसे अच्छा अस्पताल साबित हो सकता है।
यहां पर पर्याप्त भवन एवं भूमि है,सभी को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।उनके स्तर पर जो भी किया जा सकता है वह करने के लिए तैयार हैं।आईसीयू वार्ड के तैयार होने पर भी चर्चा की गई।इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे,विधायक प्रदीप बत्रा,सीएमओ डॉ.एसके झा,सीएमएस डॉ संजय कंसल, शेफाली गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)