दून पुलिस की तत्परता से बची एक व्यक्ति की जान,पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द

दून पुलिस की तत्परता से बची एक व्यक्ति की जान,पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द

(विकास गर्ग)
सेलाकुई। बीती रात्रि समय 10: 09 बजे वीरपाल शर्मा पुत्र पंचू लाल शर्मा निवासी हरिपुर सेलाकुई द्वारा थानाध्यक्ष सेलाकुई प्रदीप सिंह रावत को कॉल करके बताया गया कि राहुल कुमार ( काल्पनिक नाम), जो कि निगम रोड हरिपुर खैरी सेलाकुई में रहता है, उसने अपने मोबाइल नंबर से मुझको कॉल करके रोते हुए बताया कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं, मेरे बीवी बच्चों का ख्याल रखना। इस पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा सूचना की गंभीरता को भांपते हुए वीरपाल शर्मा से तुरंत राहुल कुमार की फोटो, मोबाइल नम्बर व वाहन के बारे में जानकारी कर अपने व्हाट्सएप नंबर पर मंगाया और तुरंत राहुल कुमार के मोबाइल नंबर की लोकेशन एसओजी देहात के कानि0 जितेंद से ली तो लॉकेशन शिमला बायपास रोड आने पर तुरंत प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर रविन्द्र यादव व एसएसआई पटेल नगर उ0नि0 हर्ष अरोड़ा व चौकी इंचार्ज नया गांव उ0नि0 विवेक राठी को तुरंत राहुल कुमार से संबंधित सूचना से अवगत करते हुए उन्हें राहुल कुमार की फ़ोटो तथा स्कूटी जुपिटर लाल कलर की जूपिटर की जानकारी देकर राहुल कुमार की तलाश करवाने हेतु अवगत कराया गया, साथ ही थाना सेलाकुई से उ0नि0 अनित कुमार, कानि0 ब्रजेश ,कानि0 त्रेपन सिंह को राहुल कुमार की तलाश में रवाना किया गया। थोड़ी देर पश्चात पुनः राहुल कुमार के मोबाइल नंबर की लोकेशन लेने पर लोकेशन नया गांव के पास जंगल में आयी, जिस पर तुरंत नया गांव चौकी इंचार्ज उ0नि0 विवेक राठी को बताया गया तो उनके द्वारा पहले से रवाना शुदा टीम को अवगत करते हुए स्वयं भी लोकेशन के आधार पर राहुल कुमार को तलाश करने लगे।

थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा राहुल कुमार के मोबाइल नंबर पर संपर्क करना चाहा तो उनके दोनों मोबाइल नंबर नॉट रिचेबल आए, जिससे शंका उत्पन्न हुई कि शायद राहुल कुमार ने गलत कदम उठा लिया है। थाना सेलाकुई से रवाना शुदा टीम व नया गांव चौकी पुलिस टीम द्वारा जंगल में तलाश किया जा रहा था की कुछ समय पश्चात राहुल कुमार के मोबाइल नंबर का लोकेशन लेने पर आईएसबीटी से रिस्पना पुल की तरफ आया, जिस पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा तुरंत कंट्रोल रूम के माध्यम से उक्त सूचना व राहुल कुमार के फोटो, मोबाइल नंबर, स्कूटी लोकेशन आदि से सभी थानों को अवगत कराते हुए चेकिंग कराने हेतु कहां गया। समय रात्रि करीब बजे 11:25 बजे राहुल कुमार द्वारा अपने मोबाइल नंबर से थानाध्यक्ष सेलाकुई के नंबर पर कॉल करके पूछा कि आपकी मिस कॉल आयी थी, आप कौन बोल रहे हैं, जिस पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा अपना परिचय देते हुए राहुल कुमार से सुसाइड ना करने की बात कही और उससे लोकेशन पूछकर बात को लंबी खींचते हुए रात्रि मुंशी राजवीर रमोला के फोन से तुरंत कंट्रोल को अवगत कराया कि राहुल कुमार अजबपुर फाटक में रेलवे पटरी पर खड़ा है और ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने वाला है।

जिस पर कंट्रोल रूम द्वारा तुरंत बाईपास चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल को बताया गया कि राहुल कुमार से थानाध्यक्ष सेलाकुई लगातार बात करते रहे, इसी दौरान बाईपास चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल द्वारा भी सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्परता दिखाकर तुरंत कानि0 भगवान सिंह, कानि0 नितिन, कानि0 विवेक राठी, कानि0 महावीर पांडेय को साथ लेकर अजबपुर कलां फाटक पहुंचे और रेलवे पटरी से राहुल कुमार को समझा-बुझाकर हटाया गया और थाना नेहरू कॉलोनी लाये, जहां पर थाना सेलाकुई से रवाना शुदा टीम भी पहुची और राहुल कुमार से पूछताछ की गई तो बताया कि मेरा नट बोल्ट बनाने का छोटा कारखाना है, जिसको चलाने के लिए मैंने लोगो से उधार लिया है। काम मे नुकसान होने व पत्नी को कैंसर होने के कारण लोगो का उधार नही दे पाया। लोग घर पर पैसे मांगने आने लगे थे, जिस कारण मैं बहुत तनाव में था और मैंने आत्महत्या करनी की सोची और ऐसा कदम उठाने जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा राहुल कुमार को समझा-बुझाकर अपने साथ लाया गया तथा उनके निवास स्थान पर जाकर उनकी पत्नी और सास के सुपुर्द किया गया।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *