नगरपालिका की घोर लापरवाही, उत्तरकाशी भैरव चौक में गंदगी से आम जनमानस परेशान

नगरपालिका की घोर लापरवाही, उत्तरकाशी भैरव चौक में गंदगी से आम जनमानस परेशान

उत्तरकाशी । उत्तराखंड के चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त समिति के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विजेन्द्र पोखरियाल ने कहा आज भैरव अष्टमी है जिस दिन सनातन धर्म के आम लोग काशी के कोतवाल कहा जाने वाले बाबा भैरवनाथ जो पुरे पहाड़ी क्षेत्र के क्षेत्रपाल के रूप में पूजे जाते पर बड़ा दुःख की बात है की उनके काशी की नवी कहा जाने वाली जगह उत्तरकाशी भैरव चौक में उनका मन्दिर स्थित है मन्दिर के आस पास देखें तो गन्दगी इतनी हो रही चारो तरफ कीचड़ ही कीचड़ साथ में आस पास के लोगों के साथ अवदेश नौटियाल का कहना है कि सफाई कर्मचारी को कई बार साफ करने को कहा जाता पर कोई सुनता ही नही कई बार नगर पालिका परिषद में भी फोन के माध्यम से शिकायत भी की गई पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

मन्दिर के मुख्य द्वार के सामने पानी की टंकी बनी है उसके पास से एक नाली जा रही जो की काफी समय से बन्द पड़ी है नगर पालिका परिषद में प्रशासक बैठ जाने के बाद नगर क्षेत्र के साथ भैरव मन्दिर के आसपास कोई झाड़ू लगाने को तैयार नहीं साथ में चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो रहा जिससे मन्दिर के आसपास चलने वाला हर एक व्यक्ति नाक बन्द करके कपड़े पकड़ कर चलने को मजबूर आपको बता दें कि मन्दिर के चारों तरफ लगता है गन्दगी की नाली बनी है जशी नेगी ,पवनेश रौथान, धन सिंह पंवार, महादेव केदार सिंह चौहान राशिक खान आदि लोगों भैरव मन्दिर के आसपास हो रही गन्दगी पर रोस जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *