नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वनाग्नि रोकथाम हेतु चलाया गया जन जागरुकता कार्यक्रम
(संवाददाता News Express18)
देहरादून। वनाग्नि की घटनाओ कि रोकथाम हेतु द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अंतर्गत वनाग्नि की घटनाओ को कम करने हेतु विविध स्थानो पर जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। कुलाऊं, स्यालिस्टेट और मन्युड़ा ग्राम सभाओ में जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा भाग लिया गया तथा वनों को आग से बचाने के लिए प्रण लिया गया।
ग्रामीणों ने कहा की वे अब वनों को आग से बचाएगे और वनाग्नि घटनाओ की जानकारी वन विभाग को देंगे तथा वन विभाग को सहयोग भी करेंगे ।