शामली। पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया है. इसके बाद से देशभर में खुशी की लहर देखी जा रही है. देशवासी भारत सरकार के समर्थन में खड़े हो गए हैं। शामली में भी इस कार्रवाई से लोग काफी खुश दिखे।
लोगों ने एक स्वर में कहा कि वे आतंकियों के सफाए के लिए भारत सरकार के हर कदम में साथ हैं। इसी सिलसिले में नरेंद्र मोदी सेना सभा की शामली टीम ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक के बाद शामली के शिव चौक पर चेहरे पर गुलाल एवं ढोल बजाकर जश्नन मनाते नरेंद्र मोदी सेना सभा के कार्यकर्ता।