बाल यौन शोषण का मामला,सीबीआई कों आज भी नहीं मिली रिमांड

(विनोद मिश्रा)
बांदा। बाल यौन शोषण करने वाले आरोपी जूनियर इंजीनियर रामभवन की गुरुवार को दूसरी बार बांदा कोर्ट में पेशी हुई। लेकिन सीबीआई को रिमांड नहीं मिली। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 24 नवंबर तय की है। वहीं, आरोपी की न्यायिक हिरासत 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। सीबीआई ने 5 दिन की रिमांड के लिए बुधवार को पेशी के दौरान अर्जी दाखिल की थी। लेकिन आरोपी के वकील ने पत्रावली पढ़ने का समय मांगा। इसके चलते अदालत ने रिमांड पर सुनवाई के लिए आज की तारीख तय की थी।


सरकारी वकील मनोज कुमार ने बताया कि आज दिल्ली से सीबीआई के अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह व जांच टीम कोर्ट आई थी। आज आरोपी के अधिवक्ता ने जवाब दाखिल किया है। जिस पर आपत्ति दाखिल करने के लिए आज अभियोजन पक्ष ने समय मांग लिया। 24 नवंबर को अब सुनवाई होगी। सीबीआई की मांग पर कोर्ट ने 30 नवंबर तक आरोपी की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।
जूनियर इंजीनियर सिंचाई विभाग में कार्यरत है। मंगलवार को सीबीआई ने चित्रकूट स्थित उसके आवास से उसे गिरफ्तार किया था। उस पर 10 साल में 50 से अधिक बच्चों के साथ यौन शोषण करने का आरोप है। सीबीआई आरोपी के विदेशी नेटवर्क को खंगालना चाहती है।
आरोपी जेई रामभवन ने हमीरपुर, चित्रकूट व बांदा में बच्चों को अपना शिकार बनाया।


सुबह कोर्ट खुलने के बाद से ही जेई रामभवन के प्रकरण को लेकर कोर्ट कैंपस में तमाम चर्चाओं के बीच गहमागहमी का माहौल रहा। दोपहर लगभग 1 बजे सीबीआई के अधिकारी तमाम दस्तावेजों के साथ कोर्ट के अंदर पहुंचे। थोड़ी देर बाद ही सीबीआई के अधिकारी कोर्ट से अपनी तीन गाड़ियों में बैठकर बाहर चले गए। ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई के अधिकारियों ने आरोपी जेई की रिमांड को लेकर कोर्ट में दस्तावेज जमा किए हैं।


सबसे अधिक चित्रकूट के बच्चों को बनाया अपना शिकार
सूत्रों के अनुसार, आरोपी इंजीनियर जिन 50 से अधिक बच्चों को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया है, उनमें 30 बच्चे चित्रकूट जिले से और 25 बच्चे बांदा जिले से हैं। आरोपी ज्यादातर रिश्तेदार और परिवार के बच्चों का यौन शोषण करता था। जेई की शादी 2007 में हुई थी, अभी तक कोई बच्चा नहीं हुआ है। वह 2013 में अपने भाई के लड़के को अपने साथ लेकर आया था और एसडीएम कॉलोनी पर किराए के मकान में रहता था।


सीबीआई की पूछताछ में आरोपी रामभवन ने बताया कि वह 5 से 16 साल के बच्चों को शिकार बनाता था। उन्हें जाल में फंसाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का लालच देता था। आरोपी के ईमेल की जांच से पता चला है कि आरोपी अश्लील फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए देश-विदेश के कई गिरोह के संपर्क में था। आरोपी सोशल मीडिया पर भी यह सामाग्री शेयर करता था। पीड़ित परिवारों को तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल कर पैसों की मांग कर रहा था।


2012 में युवती को प्रताड़ित करने के आरोप लगे थे
दिल्ली से आई सीबीआई टीम 3 नवंबर मंगलवार को JE रामभवन और उसके ड्राइवर अभय कुमार को एसडीएम कॉलोनी स्थित घर से ले गई थी। आरोपी JE मूल रूप से बांदा के नरैनी कस्बे का रहने वाला है। यह सिंचाई विभाग में चित्रकूट में 2010 से तैनात है। 2012 में कपसेठी गांव की युवती ने खुदकुशी की थी, जिस पर जेई और उसके चालक पर युवती के परिजन ने प्रताड़ित करने समेत कई आरोप लगाए थे।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *