बीजेपी की उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से एक बार फिर जीत हासिल

दिल्ली। उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से एक बार फिर जीत हासिल करने के बाद भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा सीट गंवाने के बावजूद धामी को केंद्रीय नेतृत्व से यह इनाम एक बार फिर मिल सकता है। क्योंकि सत्ता वापसी के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने युवा मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड 2022 के चुनाव में भाजपा का चेहरा बनाकर मैदान में उतारा था । जिसके बाद कई अटकलों के बावजूद भाजपा को फिर से प्रचंड बहुमत से जीत मिलने के बाद जहां केंद्रीय नेतृत्व के चेहरे खिले खिले नजर आए वहीं अब सबकी नजरें उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद को लेकर टिकी हुई हैं । उत्तराखंड का मिथक तोड़ भाजपा ने एक बार फिर से इतिहास रचा है। तो वही उत्तराखंड में मुख्यमंत्रियों की हर का मिथक इस बार भी नहीं टूट पाया 2012 के चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की हार तो फिर 2017 में कांग्रेस के मुख्यमंत्री हरीश रावत हारे तो इस बार उत्तराखंड 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपनी सीट को नहीं बचा पाए। मुख्यमंत्री धामी की हार से अब भाजपा में सीएम पद के चेहरे को लेकर अटकलें तेज होने लगी हैं। भाजपा ने पहले ही 3 चेहरों को बदला था जिसका संदेश जनता के बीच कुछ ठीक नहीं दिखाई दिया।

परंतु उत्तराखंड 2022 के नतीजे आने के बाद भाजपा एक बार फिर असमंजस में पड़ गई है क्या हारे हुए मुख्यमंत्री धामी के चेहरे को ही आगे किया जाए या नया चेहरा उत्तराखंड की सत्ता पर बैठाया जाए अगर देखा जाए तो उत्तराखंड में जबरदस्त बहुमत मिलने से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व इस का इनाम पुष्कर सिंह धामी को देने में ज्यादा नज़र आ रहा है। भले ही वह अपनी खटीमा विधानसभा सीट से हार गए हो । दिल्ली से मिले सूत्रों के मुताबिक खटीमा सीट हारने के बाद भी मुख्यमंत्री पद पर पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे आगे चल रहा है। उन्हें 6 महीने पहले ही उत्तराखंड का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था इतने कम समय में भी उन्होंने राज्य में भाजपा संगठन को मजबूत करने में रात दिन एक कर उत्तराखंड की जनता का युवा मुख्यमंत्री के रूप में दिल जीता जिसका परिणाम 10 मार्च को प्रचंड बहुमत के रूप में सामने आया।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *