रिश्वत लेना रोडवेज के आर एम को पड़ा महंगा,डीएम की तत्परता से गिरफ्तार

रिश्वत: बांदा डिपो के आरएम डीएम की तत्परता से गिरफ्तार
विनोद मिश्रा
बांदा। रिश्वत लेना रोडवेज के आर एम को महंगा पड़ गया और पकड़े जानें पर डिपो में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन टीम को डीएम आनन्द सिंह ने तत्काल अपने स्तर से सहयोग कर आर एम की गिरफ्तारी को अंजाम तक पहुंचाया।
अब पूरा मामला समझिए हुआ यह की लिपिक से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते राज्य सड़क परिवहन निगम रोडवेज, बांदा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार अग्रवाल को झांसी से आई भ्रष्टाचार निवारण संगठन एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ हिरासत में ले लिया। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई ।


वरिष्ठ लिपिक रमेश कुमार वर्मा डिपो में तैनात हैं। उन्होंने 14 सितंबर को शासन और उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी कि उसके वेतन में सालों से चली आ रही विसंगति को ठीक करने के लिए बांदा डिपो के आरएम संजीव कुमार अग्रवाल 10 हजार रुपये मांग रहे हैं। इस पर शासन ने झांसी एंटी करप्शन टीम यहां भेजी। टीम ने जिलाधिकारी आनन्द सिंह से मुलाकात कर इस संबंध में जानकारी दी।साथ ही स्थानीय साक्षी को नियुक्त करने का अनुरोध किया। डीएम के निर्देश पर कलक्ट्रेट के न्याय सहायक लिपिक दिनेश श्रीवास और कनिष्ठ सहायक प्रदीप निगम को साथ लेकर टीम इंसपेक्टर सुरेंद्र सिंह व प्रेमकुमार के नेतृत्व में कल दोपहर करीब दो बजे रोडवेज पहुंच आरएम को गिरफ्तार कर लिया गया।

एंटी करप्शन टीम में उप निरीक्षक मोहम्मद इसरार, हेड कांस्टेबल राजबहादुर सिंह, क्रांति कुमार पांडेय, महिला हेड कांस्टेबल बीना सिंह और निरंजन सिंह शामिल थे।
इसके बाद दोपहर करीब दो बजे योजना के तहत वरिष्ठ लिपिक ने क्षेत्रीय प्रबंधक को उनके कक्ष में जाकर 10 हजार रुपये सौंपे। इसी बीच एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया। वहां से कोतवाली ले जाकर देर शाम तक औपचारिकता पूरी कराने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई।

टीम आरोपी आरएम को साथ ले जाकर लखनऊ स्थित कोर्ट में पेश करेगी।
आपको बता दें की आरएम कार्यालय में घूसखोरी में रंगेहाथ पकड़े जाने की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व इसी कार्यालय के लिपिक को करीब दो वर्ष पूर्व 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया था। कंडक्टर, ड्राइवर की संविदा भर्ती हो या फिर मेडिकल किट खरीद और जनरेटर तेल घोटाला सभी में आरएम कार्यालय चर्चा में रहा है। हालांकि इस कार्यालय के कई कर्मियों का कहना है कि निगम के स्थानीय कई अनुभागों में भी ड्राइवर और कंडक्टर तथा अन्य कर्मियों से उनके कार्यों के लिए उगाही की जाती है।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *