वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत किया जागरूकता चौपाल का आयोजन
(संवाददाता News Express 18)
सहसपुर। 34 वां सड़क सुरक्षा माह-2024 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यातायात पुलिस द्वारा थाना सहसपुर क्षेत्रांतर्गत कमर्शियल वाहन चालकों एवं उद्योग से जुड़े लोगों के बीच जाकर, दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से एक चौपाल लगाई गई । उक्त चौपाल में उप निरीक्षक संजीव त्यागी, सीपीयू देहरादून द्वारा चौपाल में उपस्थित लगभग 150 लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा यातायात संबंधी पैंपलेट आदि वितरित किए गए,जिससे कि वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी उक्त पैंपलेटों के माध्यम से यातायात के संबंध में जागरूक कर सकें ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान उन्हें सड़क सुरक्षा के उपायों को प्राथमिक्ता देने, लापरवाही से वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने, नाबालिग (18 साल से कम उम्र) बच्चों को वाहन न देने के सम्बंध में जागरूक किया गया, साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए आगे आने हेतु प्रेरित किया गया ।
थाना सहसपुर क्षेत्रांतर्गत आयोजित उक्त कार्यक्रम में यातायात पुलिस /सीपीयू के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक विकासनगर, थानाध्यक्ष विकासनगर तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।