अवैध चरस के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार

(संवाददाता NewsExpress18)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , पौडी गढ़वाल, सुश्री पी. रेणुका देवी द्वारा नशामुक्त “जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल जोशी के निकट पर्यवेक्षण में दिनाँक 13.09.2020 को उ0नि0 सुनील पंवार मय पुलिस टीम के थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त कमलेश कुमार खन्तवाल पुत्र स्व0 दिनेश चन्द्र खन्तवाल उम्र 38 वर्ष निवासी लालपुर सदाबहार कालोनी, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को गढ़वाल टंकी के पास ध्रुवपुर कोटद्वरा के पास से वाहन संख्या UK15C 0133 में 210 ग्राम अवैध चरस के साथ परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि कोटद्वार में मेरी परचून की दुकान हैं जिसकी आड़ में कोटद्वार में छात्रों व अन्य व्यक्तियों को बेचकर भारी कमाई करता था। अभियुक्त ने अपने बयानो में पूर्व में अपने साथियों से भारी मात्रा में चरस खरीदना स्वीकार किया है जिसके सम्बन्ध में विवेचना की जा रही है। अभियुक्त कमलेश कुमार खन्तवाल भारतीय सेना से रिटायर है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-253/2020 धारा- 8/20/60(2) एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक व कांउन्सलिंग भी की जा रही है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके।

बरामद मालः-

  1. 210 ग्रामअवैध चरस
    गिरफ्तार अभियुक्तः-
  2. कमलेश कुमार खन्तवाल पुत्र स्व0 श्री दिनेश चन्द्र खन्तवाल उम्र 38 वर्ष निवासी लालपुर सदाबहार कालोनी, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।

    पुलिस टीमः-
  3. प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज रतूडी
  4. प्रभारी सीआईयू श्री रफत अली
  5. उ0नि0 सुनील पंवार
  6. कान्स. 211 ना0पु0 हरीश लाल
  7. कान्स. 218 ना0पु0 आबिद अली
  8. कान्स 240 ना0पु0 अमरजीत
  9. कान्स. 163 ना0पु0 देवेन्द्र सिंह
  10. कान्स. 389 ना0पु0 गजेन्द्र कुमार

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *