(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून। अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं विक्री मैं एक अभ्यस्त अभियुक्त को अवैध स्मैक के गिरफ्तार।
थानाध्यक्ष थाना सहसपुर द्वारा उक्त अभियान को सफल बनाए जाने हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना की गई।
गठित टीम ने अभियुक्त आमिर उर्फ गुड्डू को खुशहालपुर चौक से पहले बाई तरफ आम के बगीचे से अवैध स्मैक के गिरफ्तार किया गया।