बलात्कार के मामले में एक सिपाही समेत दो लोगों को गिरफ्तार
(संवाददाता NewsExpress18)
काशीपुर। किशोरी से बलात्कार के मामले में एक सिपाही समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि मामले में बीती 17 जून को कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत एक मौहल्ला निवासी किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने पर उसके दादा ने कटोराताल पुलिस चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने 8 जुलाई को किशोरी को बरामद कर उससे कथित रूप से शादी करने के आरोपी भोजपुर जिला मुरादाबाद यूपी निवासी बब्बू को गिरफ्तार कर लिया था। बरामदगी के बाद युवती ने पुलिस को बताया कि वह जसपुर के अपने एक मित्र से मिलने गई थी। इस दौरान वहां एक पुलिसकर्मी और उसका दोस्त शाहनवाज उर्फ शानू आये और कुंडा क्षेत्र स्थित एक होटल में ले गये ।
बताया कि शानू को होटल में छोड़ सिपाही उसे अपने साथ सुनसान जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि जसपुर थाने में तैनात सिपाही अमित बिष्ट पुत्र बीएस बिष्ट निवासी कोतवाली जसपुर व शाहनवाज उर्फ शानू पुत्र शाहिद हुसैन निवासी मौहल्ला भूपसिंह जसपुर को किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आज दोनों को पोक्सो कोर्ट रूद्रपुर में पेश कराया गया।
जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले में बब्बू निवासी भोजपुर जिला मुरादाबाद को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। बब्बू ने किशोरी से कथित रूप से शादी कर दुष्कर्म किया था। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि धारा 363/366/376(2) भादवि 5/6 पोक्सो अधिनियम में सम्मिलित व गिरफ्तारी होने के कारण सिपाही अमित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)