एक सितम्बर से 14 सितंबर तक होगा मतदाताओं का सत्यापन : डीएम

एक सितम्बर से 14 सितंबर तक होगा मतदाताओं का सत्यापन : डीएम

(विकास गर्ग)
देहरादून । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01-09-2021 से 14-09-2021 तक सभी बी.एल.ओ. द्वारा चैक लिस्ट के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। इस अवधि में बी.एल.ओ. द्वारा पर्याप्त प्रारूपों के साथ अपने क्षेत्र में सामान्यतः (घूमन्तू झुग्गी/झोपड़ी व सड़क के किनारे) निवास कर रहे तथा 01-01-2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिकों के नाम फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने के लिए दावे/आपत्तियाॅ भी प्राप्त की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इस जनपद से संबंधित 18-19 आयु वर्ग के युवा एवं महिलाओं के नाम किन्हीं कारणों से फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से रह गये है, ऐसे सभी अर्ह भारतीय नागरिकों के नाम मतदाता सूची मे सम्मिलित करने हेतु नियत दिनांक व स्थानों पर प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह् 02ः00 बजे तक शिविर लगाये जाएंगे उन्होंने बताया कि दिनांक 3 एवं 4 सितम्बर को सहसपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत श्यामपुर नियर दुर्गा मंदिर प्रेमनगर ,धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इटंर काॅलेज मेहूवाला माफी, रायपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजीवनगर ,राजपुर रोड़ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत हिन्दू नेशनल इन्टर काॅलेज लक्ष्मण चैक, देहरादून कैन्ट विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत जगदम्बा प्रसाद नत्थूराम जूनियर हाईस्कूल पार्क रोड़ तथा डोईवाला विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इन्टर काॅलेज बालावाला में शिविर आयोजित किए जाएंगें ।

उन्होंने बताया कि 5 एवं 6 सितम्बर को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारगी ग्रान्ट, रायपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत गढवाल जल संस्थान अजबपुर खुर्द, राजपुर रोड़ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इन्टर कालेज खुडबुड़ा , देहरादून कैन्ट विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत रोज माउन्ट स्कूल पार्क रोड़ तथा डोईवाला विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत स्काई गाडन नत्थनपुर में शिविर आयोजित किये जाएंगे। इसी प्रकार 6 व 7 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सभागार मसूरी , कन्या गुरूकुल महाविद्यालय दिलाराम बाजार तथा सनातन धर्म स्कूल लढांैर बाजार मसूरी में शिविर लगाये जाएंगे। इसी प्रकार 7 एवं 8 सितम्बर को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय दीपनगर , राजपुर रोड़ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सैन्ट एग्नेंस हाईस्कूल (भोर का तारा) डोभालवाला , देहरादून कैन्ट विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत साधूराम इन्टर काॅलेज कांवली , डोईवाला विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत पंचायत घर नवादा तथा मसूरी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत प्राईमरी पाठशाला किताब घर कैमल बंैक रोड़ मसूरी में शिविर लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए बताया गया कि 9 एवं 10 सितम्बर को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत सनातन धर्म इन्टर काॅलेज बन्नू , रायपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत गुरूराम राय इन्टर काॅलेज नेहरू ग्राम , राजपुर रोड़ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत गुरूनानक इन्टर काॅलेज चुक्खुवाला , देहरादून कैन्ट विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय विद्यालय कांवली , मसूरी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय विद्यालय हाथीबडकला सालावाला तथा डोईवाला विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम हर्रावाला में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 10 एवं 11 सितम्बर को विधानसभा ़क्षेत्र धर्मपुर के अन्तर्गत राजकीय इन्टर काॅलेज लक्खीबाग , राजपुर रोड़ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत शिवनाथ संस्कृति महाविद्यालय प्रीतम रोड़ तथा देहरादून कैन्ट विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर कांवली में शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 12 एवं13 सितम्बर को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक भवन (पंचायत घर) टाईटन रोड़ मोहब्बेवाला के साथ ही 12 ,13 व 14 सितम्बर को रायपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत पंचायत घर डांडा लखोण्ड़ में शिविर आयोजित किये जाएगें।

उन्होंने बताया कि बी.एल.ओ. के माध्यम से या अपने से सम्बन्धित निकटतम शिविर पर जाकर 01-01-2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिकों, विशेष कर युवा व महिला भारतीय नागरिकों के नाम फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली में अधिक से अधिक संख्या में दर्ज करवाने का कष्ट करें, परन्तु किसी भी दशा में एक मतदाता का नाम एक से अधिक स्थान पर दर्ज न करवायें। इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय के टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क करें ।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *