(विकास गर्ग)
लक्सर। लक्सर रुड़की मार्ग स्थित सोलानी पुल के निकट लक्सर एसडीएम की गाड़ी से (18 टायर) ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी जिसमें एस डी एम संगीता कनौजिया को गंभीर चोटें आई थी और उनके ड्राइवर गोविंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। इस संबंध में आज नायब तहसीलदार लक्सर रमेश चंद नौटियाल ने कार्यवाही करते हुए लक्सर कोतवाली में ट्रेलर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।
आपको बता दें कि कल यानी 26 अप्रैल को लक्सर- रुड़की मार्ग पर एस डी एम संगीता कनौजिया लक्सर की गाड़ी UK08GA/0155 का सोनाली पुल के पास रुड़की से आते वक्त एक ट्रैलर नंबर NL01AE/7203 से जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। जिसमें गाड़ी चालक पीआरडी जवान गोविंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी और एसबीएम संगीता कनौजिया को गंभीर हालत में पहले निजी हॉस्पिटल रुड़की ले जाया गया।
जहां से उन्हें ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार रमेश चंद नौटियाल अपने स्टाफ और राजस्व उप निरीक्षक दाऊद अली व ललित व सुलेमान के साथ घटना स्थल पर पहुँचे थे। आज नायब तहसीलदार ने फरार ड्राइवर के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए लक्सर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है।पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
एसडीएम संगीता कनौजिया की एम्स में हालत गंभीर
एम्स ऋषिकेश में उप जिलाधिकारी संगीता कनौजिया जिनकी गाड़ी का कल सोलानी पुल के निकट रुड़की से आते हुए एक्सीडेंट हो गया था की हालत गंभीर बनी हुई है।
‘अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान एम्स ऋषिकेश में भर्ती एसडीएम के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इलाज प्रक्रिया के दौरान बीते रोज एम्स के ट्रामा चिकित्सकों ने उनकी विभिन्न जांचे और एम आर आई की थी चिकित्सकों के अनुसार एम आर आई रिपोर्ट में उनकी गर्दन सहित छाती और सिर में गंभीर चोटें पाई गई हैं, साथ ही उनके एक हाथ की हड्डी भी टूटी हुई है। उन्होंने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया है, उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है, ब्लड प्रेशर और सैचुरेशन लेवल को नियंत्रित करने के लिए चिकित्सकों ने उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम में वेंटिलेटर पर रखा है। संस्थान के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों का दल उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।