एसपी यातायात ने व्यवस्था के सुधारीकरण के लिए किया स्थलीय निरीक्षण

(विकास गर्ग)

देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड़ के निर्देशानुसार पुलिस उप महानिरीक्षक / निदेशक यातायात उत्तराखण्ड महोदय के मार्ग दर्शन में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के पर्यवेक्षण में शहर के अन्दर चिन्हित बॉटल-नेक स्थलों के समाधान हेतु पूर्व की भांति आज दिनांक 24/11/2021 को पुनः पुलिस अधीक्षक यातायात एवं निरीक्षक यातायात द्वारा एम0के0पी0 चौक पर यातायात के सुधारीकरण हेतु चौक पर सड़क के सापेक्ष अपेक्षित चौड़ाई कम होने व बांयी ओर स्थित विद्युत पोल को नाले से लगी सहकारी समिति कार्यालय की दीवार के सापेक्ष शिफ्ट किये जाने के साथ ही एम0के0पी0 चौक पर द्वारिका स्टोर एवं दून चौक से आने वाले यातायात को दो लेन में विभक्त किये जाने हेतु स्प्रिंग पोल स्थापित किया जाना समीचीन पाया गया तथा इस सम्बन्ध में निरीक्षक यातायात को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके उपरान्त बिन्दाल तिराहे पर स्थित गोलाकार रोटरी की समीक्षा की गई । समीक्षा में यह पाया कि रोटरी की चौड़ाई सड़क के अपेक्षाकृत अधिक होने से बॉटल-नेक की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिस हेतु रोटरी को रि-डिजाईन किये जाने की आवश्यकता है जिस हेतु उक्त सम्बन्ध में रोटरी की रि-डिजाइनिंग कर पुनः सौन्दर्यीकरण किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग को अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु पत्राचार किया जायेगा ।

निरीक्षण के दौरान बिंदाल तिराहे के पास स्थित शॉपिंग कॉम्पलेक्स की बेसमेंट पार्किंग को भी चैक किया गया जो कि संचालन में नही पायी गयी जिस सम्बन्ध में सम्बन्धित को बेसमेंट पार्किंग सुचारु कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में अन्य चिन्हित बॉटल-नेक स्थलों के भी सुधारीकरण हेतु कार्यवाही जारी रहेगी।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *