(संवाददाता NewsExpress18)
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया
1- जी0एम0एस0 रोड थाना बसंतविहार जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन हरादून को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमें उनके द्वारा अवगत कराय गया कि उनके मोबाईल फोन पर एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमे बताया गया कि आपका मोबाईल नम्बर बंद होने वाला है तथा उसे चालू रखे हेतु दिये गये नम्बर पर बात करें। शिकायतकर्ता द्वारा मैसेज मे दिये गये नम्बर पर कॉल किया गया तो उनके द्वारा Quick Support App download करने हेतु कहा गया । शिकायतकर्ता द्वारा उस पर विश्वास करते हुये Quick Support App download कर अपने डेबिट कार्ड नम्बर आदि विवरण उपलब्ध करा दिये गये। जिसके उपरान्त साईबर अपराधियों द्वारा उनके बैंक खाते से कुल 1,47,999/- (एक लाख सैंतालिस हजार नौ सौ नियानब्बे) रुपये की धोखाधड़ी की गयी । प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
2- दीपनगर थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा फोन पे एप से किये गये गलत ट्रांजेक्शन के सम्बन्ध में गूगल से फोनपे का कस्टमर केयर नम्बर खोजा गया। उक्त नम्बर कर कॉल किया गयो तो उसके द्वारा स्यवं को फोनपे कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुये शिकायतकर्ता की समस्या के बारे मे पूछकर उसके निस्तारण की बात कहकर झांसे मे लेकर उनके बैक खाते की पूर्ण डिटेल (ओटीपी/खाता नम्बर/एटीएम कार्ड नम्बर) प्राप्त कर उनके खाते से धोखाधडी से 49099/- (उनपचास हजार नियानब्बे ) रुपये की धनराशि निकाल ली गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
3- माजरा थाना पटेलनगर जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमें उनके द्वारा अवगत कराय गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बचत खाते से 52800/- (बावन हजार आठ सौ) रुपये ऑनलाईन निकासी कर धोखाधड़ी कर ली गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
साईबर सुरक्षा टिप
किसी भी ब्राउजर का उपयोग करने पर रिमेंबर पासवर्ड ऑप्शन का चयन ना करें।
किसी अनजान की बातों में न आकर अपने विवेक से काम ले और किसी प्रकार से किसी को भी पेमेंट करने से बचे।
अपनी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड नंबर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर ईमेल या किसी अन्य माध्यम से प्रेषित ना करे।
साइबर कैफे में इंटरनेट का प्रयोग करने के बाद हिस्ट्री अवश्य डिलीट कर दे।
ऑनलाइन लेनदेन के समय लैपटॉप अथवा मोबाइल पर खुली हुई अन्य एप्लीकेशन को बंद कर दे।
सोशल मीडिया पर डाली गई एप्लीकेशन को डाउनलॉड ना करें।
सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल फोन में सर्च करने पर आने वाले वाईफाई या ब्लूटूथ, सिग्नल को एक्सेप्ट न करें।
किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support आदि Remote Access app डाउनलोड न करें ।
कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी कोई जानकारी सांझा करें ।
कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
“अपने बैक खाते के नेट बैकिग व एटीएम का पासवर्ड समय समय पर बदलते रहे”।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)