कृपया झूठी अफवाह ना फैलाएं

कृपया झूठी अफवाह ना फैलाएं

देहरादून। दिनांक 15.12.2024 को थाना चंबा पर सूचना प्राप्त हुई की एक विदेशी महिला एक बच्चे के साथ मसूरी रोड चंबा बाजार में घूम रही है । उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की गई तो महिला द्वारा बताया गया कि वह उत्तरकाशी से चंबा आई है और उसे चंबा से ऋषिकेश से होकर श्रीनगर,रुद्रप्रयाग जाना है । उक्त मदद मांगने पर महिला को थाना हाजा पर लाकर पूछताछ की गई तो महिला द्वारा अपना नाम देवयानी साध्वी बताया जो की रूस की रहने वाली है वह 2006 से भारत में निवास कर रही है। उसकी शादी उड़ीसा में अमित नामक व्यक्ति से हुई है। उक्त महिला के साथ उसका अपना बच्चा है ।जिसका नाम रमन है,उम्र 06 वर्ष है। उक्त महिला द्वारा सहायता मांगी गई कि उसे ऋषिकेश होकर रुद्रप्रयाग जाना है, उसके पास बस का किराया नहीं है। उक्त महिला को स्वयं के व्यय पर टिकट बनवाकर रोडवेज की बस संख्या यूके07 A 3034 मैं सकुशल बैठ कर ऋषिकेश रवाना किया गया।

उक्त घटना में एक अज्ञात महिला द्वारा चंबा बाजार में वीडियो बनाकर बिना किसी जानकारी के उक्त विदेशी महिला की वीडियो वायरल की गई है। जिसमें महिला द्वारा बोला जा रहा है कि उक्त विदेशी महिला बच्चा चोर है। उक्त अज्ञात महिला द्वारा बिना किसी जानकारी के भ्रामक सूचना प्रसारित की गई है, जिसका टिहरी पुलिस द्वारा खंडन किया जा रहा है कि उक्त विदेशी महिला बच्चा चोर नहीं है महिला के साथ जो बच्चा घूम रहा था वह स्वयं इस महिला का बच्चा है। जिसकी जांच चंबा पुलिस द्वारा की गई है। आप सभी लोगों से निवेदन है कि बिना किसी सही जानकारी के किसी भी प्रकार की वीडियो वायरल ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *