कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली एक और सफलता, 2.5 लाख की स्मैक के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार।
स्मैक की तस्करी से खरीदी गई कार महेन्द्रा TUV 300 कीमत 10 लाख, स्मैकफ़ बेचकर कमाये गये 2000 ₹ व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद।
देहरादून । वर्तमान में डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया।
जिस क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11/08/2021 की रात्रि में तीन स्मैक तस्करों दलबीर सिंह रावत, रोबिन अरोड़ा, विपुल डोभाल
को सूचना तंत्र मजबूत करते हुये वाहन चेकिंग के दौरान नई और पुरानी सब्जी मंडी के मध्य चक्की टोला को जाने वाले मार्ग पटेलनगर से कार महेन्द्रा TUV 300 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 30 ग्राम स्मैक,कीमत 2.5 लाख, स्मैक की तस्करी से खरीदी गई कार महेन्द्रा TUV 300 कीमत 10 लाख, स्मैक बेचकर कमाये हुये 2000 रुपये व स्मैक का वजन करने हेतु एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना पटैलनगर में धारा 8/21/27A/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों को आज समय से मा0 न्यायलय पेश किया जा रहा है।
पूछताछ के विवरण
अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर तीनो अभियुक्तों ने बताया की वह स्मैक पीने के आदि है। जिसके लिये वह पहेले स्मैक खरीद कर पीते थे। स्मैक खरीदने के लिए लगातर रुपयों की जरूरत पड़ने पर उन्होंने पहले थोड़ी मात्रा में स्मैक खरीद कर उसे बेचने का काम शुरु किया। जिससे उनको स्मैक पीने का इंतजाम हो जाता था। धीरे धीरे स्मैक बेचकर ज्यादा लाभ कमाने के लिये उन तीनों ने बड़े स्तर पर काम करना शुरू किया। इसके लिए रोबिन अरोड़ा बरेली से स्मैक खरीदने बस से बरेली जाता था, वहां से स्मैक ख़रीद कर वापस बस से आते वक्त अपना फ़ोन बंद कर लेता था । स्मैक खरीदने के लिए उसे दलबीर सिह व विपुल डोबाल रुपये देते थे। देहरादून आकर वे तीनो मिलकर स्मैक की सप्लाई देहरादून में अलग अलग स्थानो पर करते थे।
स्मैक से होने वाली कमाई मे 03 का हिस्सा बराबर होता था। इसके साथ साथ तीनो को स्मैक पीने को भी मिल जाती थी। वे तीनों कई वर्षो से स्मैक तस्करी का काम कर रहे है। दलबीर सिंह ने बताया उसने स्मैक की कमाई से एक कार महेन्द्रा TUV 300 कीमत 10 लाख खरीदी है। एक दिन पहले ही रोबिन अरोड़ा बरेली से 30 ग्राम स्मैक खरीदकर लाया था।जिसे वह तीनो देहरादून में अलग अलग स्थानो में बेचने के लिए कार से जा रहे थे। पकड़े गए तीनों व्यक्तियो के आपराधिक इतिहास, अन्य स्रोतों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। अभियान लगातार जारी है
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-दलबीर सिंह रावत पुत्र वीरेंद्र सिंह रावत निवासी चंद्रबनी कोयला मोहब्बेवाला देहरादून।उम्र 36 वर्ष
2-रोबिन अरोड़ा पुत्र विजय अरोड़ा निवासी 41 एमडीडीए कॉलोनी जीएमएस रोड देहरादून। 32 वर्ष
3-विपुल डोभाल पुत्र स्वर्गीय प्रफुल्ला चंद्र निवासी मोथरोवाला डांडी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून। उम्र 36 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1-अबैध स्मैक -30 ग्राम
( कीमत करीब 2,50,000/- रूपये )
- स्मैक बेचकर खरीदी गई कार महेन्द्रा TUV 300 नंबर UK07DK 5690
- एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
- 2000/- रुपये नगद
बरामद सामान एक माय इलेक्ट्रॉनिक तराजू ₹2000 नगद
निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी
1- सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर ।
पुलिस टीम
1-अनुज कुमार-क्षेत्राधिकारी सदर जनपद देहरादून ।
2- निरीक्षक प्रदीप राणा प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर देहरादून ।
3- उ0नि0 कुंदन राम थाना पटेलनगर
4-उ0नि0 श्री विवेक राठी चौकी प्रभारी बाजार थाना पटेलनगर देहरादून ।
- उ0नि0 मनोज भट्ट थाना पटेलनगर देहरादून ।
6-कानि0 राजीव थाना पटेलनगर देहरादून ।
7-कानि0 श्रीकांत थाना पटेलनगर देहरादून ।
8-कानि0 आशीष थाना पटेलनगर देहरादून ।
9-कानि0 बृजमोहन थाना पटेलनगर देहरादून ।
10- कानि0 अजय थाना पटेलनगर - कानि0 किरन sog (तकनीकी सहायक)
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)