(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून । कोरोना संक्रमण के 468 नए मामले सामने आए। इस बीच 271 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुुक्रवार शाम 6:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 88844 हो गई है। राज्य में इस समय कुल 5510 एक्टिव मामले हैैं। अब तक कुल 80738 संंक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में आज 14239 लोगों की जाांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
शुुक्रवार को कुुल 12716 लोगों केे नमूने टेस्ट के लिए भेजे गए। अभी कुल 13854 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेेेष है।शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए लोगों की जिलेवार संख्या इस प्रकार है- अल्मोड़ा में 02, बागेश्वर में 05, चमोली में 10, चम्पावत में 00, देहरादून में 160, हरिद्वार में 26, नैनीताल में 110, पौड़ी गढ़वाल में 21, पिथौरागढ़ में 52, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 23, ऊधमसिंहनगर में 23 तथा उत्तरकाशी में 24शुक्रवार शाम 6:00 बजे तक के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की जिलेवार कुल संख्या इस प्रकार है-1.अल्मोड़ा –30232.बागेश्वर –14633.चमोली –33404.चंपावत-16615.देहरादून-264826.हरिद्वार-132077.नैनीताल-108658.पौड़ी गढ़वाल-49319.पिथौरागढ़-311210.रुद्रप्रयाग –217811.टिहरी गढ़वाल-407612.उधमसिंह नगर –1098413.उत्तरकाशी –3522विस्तृत जानकारी के लिए देखिए शुक्रवार शाम तक का हैल्थ बुलेटिन-