खाटू श्याम की निशान यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, निशान लेकर नंगे पैर चले भक्त
(विकास गर्ग)
देहरादून। हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा, श्याम तेरे दर पर आया भक्त, तू ही है भक्तों का सहारा…, कब आएगा मेरा सांवरियां…, मैं हार जाऊं ये हो नहीं सकता…, सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं…, जैसे भजनों पर खाटू श्याम के भक्त झूम उठे।

देहरादून के देहरा खास स्थित बाबा श्याम खाटू जी के निशान यात्रा शिवाजी धर्मशाला से चलकर पैदल ही निशान यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई बाबा खाटू श्याम के दरबार पहुंची। जहां भक्तों ने निशान चढ़ाकर बाबा के चरणों में शीश नवाया। इस अवसर पर मंदिर में ही कीर्तन का भी आयोजन किया गया।

आसमान में उड़ता अबीर- गुलाल और खाटू नरेश के जयकारों के संग सैंकड़ों हाथों में लहराते निशान, पवित्र अग्नि की ज्योति के साथ हर तरफ फूलों की वर्षा के बीच उमड़ा आस्था का सैलाब और धार्मिक उल्लास। कुछ ऐसा ही नजारा था। ढ़ोल- नगाड़े संग ऊंट-घोड़ों की अगुवाई में सबसे आगे रथ में सतरंगी फूलों से सजे भगवान खाटू श्याम विराजमान थे। बाबा श्याम की झांकी को देखने एवं पूजा-अर्चन करने को सड़क किनारे भक्तों की कतारें लगी हुई थीं। जहां-जहां से निशान यात्रा गुजरी वहां पर भक्तों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। अवसर था श्री खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित श्याम बाबा के फाल्गुन महोत्सव एवं निशान यात्रा का।

हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा, श्याम तेरे दर पर आया भक्त, तू ही है भक्तों का सहारा…, कब आएगा मेरा सांवरियां…, मैं हार जाऊं ये हो नहीं सकता…, सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं…, जैसे भजनों पर खाटू श्याम के भक्त झूम उठे। बाबा के भजनों पर नृत्य करते हुए रंग- बिरंगे परिधानों में भक्तजन महानगर परिक्रमा पर निकल पड़े। आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि निशान यात्रा में श्रद्धालुओं के हाथों में बाबा का निशान लहरा रहा था। श्याम भक्त अबीर -गुलाल खेलते हुए डीजे एवं बैंडबाजों पर बज रहे भजनों की धुन पर भक्तजन थिरकते एवं महिलाएं झूमते- नाचते हुए चल रही थीं। पूरा शहर फाल्गुन महोत्सव पर्व पर पीले एवं केसरिया रंग में रंगा दिखा। फाल्गुन सतरंगी निशान ध्वज यात्रा की धूम पूरे महानगर में देखने को मिली।

इस अवसर पर विकास गर्ग,जितेंद्र शर्मा, बंटी सैनी, सोनिया गुप्ता,अक्षत,आशीष, आशुतोष गुप्ता, आशीष मित्तल, अजय, हर्षित,सोनिया शर्मा, सुनीता लोधी,किरण गुप्ता,
पंकज गुप्ता, संजय, तुषार,अरुण, आशु मलिक आदि सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)