ग्रामीण इलाकों विद्यालयों एवं बहुल आबादी वाले क्षेत्रों में आम व्यक्ति के लिये सुलभ न्याय का प्रचार-प्रसार के लिए निकली वेन

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मोबाइल वैन के माध्यम से दिनांक 05.12.2024 और 06.12.2024 को जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों विशेषकर दूर-दराज क्षेत्रों स्लम एरिया, ग्रामीण इलाकों विद्यालयों एवं बहुल आबादी वाले क्षेत्रों में आम व्यक्ति के लिये सुलभ न्याय का प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को उनके विधिक अधिकारों तथा विभिन्न लाभदायक सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक किया जायेगा। आज दिनांक 05.12.2024 को प्रातः 10:00 बजे उक्त मोबाईल वैन को नवनिर्मित न्यायालय भवन, देहरादून से जिला न्यायाधीश, देहरादून प्रेम सिंह खिमाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर मुख्यालय देहरादून के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम, पैनल एडवोकेट, पराविधिक कार्यकर्तागण तथा न्यायालय के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा कुँगराकोटी द्वारा बताया गया कि उक्त मोबाइल वैन में अम्बर कोटनाला असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेंस काउंसिल, देहरादून सुश्री नुपुर मिताल, रिटेनर अधिवक्ता, श्रीमाती निधि कुकरेती, फंट ऑफिस कार्यकर्ता और श्री हरीश कुमार, पराविधिक कार्यकर्ता द्वारा यात्रा मार्गों / नियत स्थानों में विधिक सलाह व प्रचार-प्रसार का कार्य पूर्ण किया जायेगा। उक्त सभी के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं, नालसा योजनाओं के साथ-साथ विधया पेंशन, परित्यक्ता विवाहित महिला पेंशन, निराश्रित अविवाहित महिला पेंशन, मानसिक रूप से विकृत/विछिप्त व्यक्तियों हेतु पेंशन, निःशुल्क विधिक सहायता के आवेदन भरवाये जायेंगे तथा विभिन्न विधिक विषयों पर जानकारी प्रदान की जायेगी।

इसके अतिरिक्त कई प्रकार के स्कालरशीप फॉर्म भी विभिन्न आयोजित शिविरों में भरवाये जायेंगे।आज की अपनी यात्रा के दौरान उक्त मोबाइल वैन राजपुर रोड, प्रेमनगर, ठाकुरपुर, सुद्धोवाला, परवल, आदि स्थानों पर स्थित स्कूलों, पंचायत भवनों, स्लम क्षेत्रों आदि में आमजन को जागरूक करेगी तथा इसी क्रम में उक्त मोबाइल वैन जिला कारागार, सुद्धोवाला, देहरादून में निरुद्ध बंदियों को भी कई विषयों पर जागरूक करेगी। इसमें उपस्थित अधिवक्ता जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक राय प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त उक्त मोबाइल वैन द्वारा उपरोक्त स्थानों में लगाये जाने वाले शिविरों में नालसा का थीम गीत एक मुट्टी आसमान, नालसा हेल्पलाइन नं० 15100, लीगल सर्विस मैनेजमेन्ट सिस्टम पोर्टल (एल०एस०एम०एस०) के प्रचार-प्रसार के अलावा विभिन्न स्कीमों तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 14.12.2024 आदि के सम्बंध में जानकारी दी जायेगी। इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराया जायेगा कि निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त हेतु कौन-कौन पात्र व्यक्ति है तथा सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तक का भी वितरण किया जायेगा।

उक्त मोबाइल वैन दिनांक 06.12.2024 को डोईवाला तथा ऋषिकेश के विभिन्न स्कूलों, पंचायत घरों व दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों के मध्य विभिन्न जानकारियों का प्रसारण करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *