चोरी की स्कूटी के साथ 02 शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से राजपुर क्षेत्र से चोरी की गयी स्कूटी हुई बरामद।

देहरादून। दिनांक 19/02/2025 को मौ0 साकिब निवासी लक्खी बाग थाना कोतवाली नगर देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनकी एक्टिवा संख्या: यू0के0-07-डीबी-7654  साईं मंदिर राजपुर रोड के सामने से चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा 303(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्गत निर्देशो के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी।  साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19-20/02/25 को रात्रि चेकिंग के दौरान डाक पट्टी ओल्ड मसूरी रोड के पास से 02 अभियुक्तों 01: अयान तथा 02: उस्मान को उक्त चोरी कि गई स्कूटी वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वे दोनो मजदूरी का काम करते हैं तथा अपने खर्चो की पूर्ति के लिये उनके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटना अंजाम दिया गया था, अभियुक्त चोरी किए गए वाहन को बेचकर पैसा कमाने की फिराक में थे।

विवरण अभियुक्त:-

01- अयान पुत्र मोहम्मद मंसूर निवासी काजी वाला, थाना नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल पता भगत सिंह कॉलोनी, थाना डालनवाला, देहरादून उम्र 20 वर्ष

02-उस्मान पुत्र जाकिर निवासी गंगोड़ा शेख थाना कोतवाली नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष।

बरामदगी:-

स्कूटी संख्या – यू0के0-07- डीबी-7654

पुलिस टीम :-

1- उ०नि० मुकेश नेगी
2- कां० सुशील
3- कां० महेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *