(विकास गर्ग)
देहरादून । जनपद को शत्प्रतिशत् साक्षर बनाने के अभियान को जल्द पूरा करें’’ यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने ‘‘पढो दून, बढो दून’’ साक्षरता अभियान की वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम में हुई समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विकासखण्डवार पढो दून, बढो दून साक्षरता अभियान की प्रगति का विवरण प्राप्त करते हुए इस अभियान को तेजी से पूरा करने और जनपद को शत् प्रतिशत् साक्षर बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि साक्षर अभियान को बेहतर तरीके से संपादित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में चिन्हित किए गए लोगों को साक्षर बनाने हेतु प्रेरित करें साथ ही निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों और समाज में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले लोगों को भी मोटिवेट करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो शिक्षक साक्षरता अभियान में अपनी दैनिक ड्यूटी के इतर भी लोगों को साक्षर करने के कार्यो में लगा योगदान करता है उनको चिन्हित किया जाए तथा ऐसे लोगों को किसी सार्वजनिक समारोह में पुरस्कार अथवा पारितोषिक देने का प्रयास किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिन विकासखण्डों में साक्षरता अभियान पूरा करने में समय लग रहा है वे इस अभियान को शीघ्रता से पूरा करने के लिए बेहतर रणनीति बनायें। उन्होंने ऐसे विकासखण्ड जो साक्षरता अभियान को पूरा करने के कागार पर हैं उनको ऐसे विकासखण्डों को सहयोग करने को कहा जिनमंे अभी समय लग सकता है साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में अभी तक साक्षरता अभियान में सभी ने अच्छा कार्य किया है और अगर इसको तेजी से पूरा कर पाएंगे तो यह अपने आप में जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ‘‘पढो दून , बढो दून’’ साक्षरता अभियान की विभिन्न विकासखण्डों से प्रगति का दैनिक विवरण प्राप्त करें तथा जहा पर किसी तरह की सहायता अथवा प्रोत्साहन की आवश्यकता हो उसको देना सुनिश्चित करें।
इस दौरान साक्षरता अभियान की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली तथा विभिनन विकासखण्डों से सम्बन्धित स्थानीय खण्ड शिक्षाधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)