जिनके संघर्ष से हमें आजादी मिली,उनके पद चिन्हों पर चलकर नये भारत के निर्माण के लिए शपथ लेनी चाहिए

बागेश्वर । जनपद में 74 वां स्वतंत्रता दिवस कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत सादगी पूर्ण रूप में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जारी गाइडलार्इन के अनुरूप मनाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यालय में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा संकल्प पत्र दोहराया। उन्होने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि जिनके संघर्ष से हमें आजादी मिली है हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर नये भारत के निर्माण के लिए शपथ लेनी चाहिए कि हम स्वच्छ, गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त, संम्प्रदायवाद मुक्त, एवं जातिवाद से मुक्त भारत के निर्माण के लिए कार्य करें।

उन्होंने कहा कि हमें जनता की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए तथा अपने दायित्वों का निर्वहन इर्ंमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से करने के साथ ही जनपद के विकास के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि आज हम जिस पद पर भी कार्यरत हैं वहां रहते हुए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता के पावन अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज की कुरीतियों एवं बुरार्इयों को दूर करते हुएं आदर्शो एवं मूल्यो की न केवल स्थापना करें बल्कि उनका अनुपालन करना भी सुनिश्चित करें। जिससे समाज के गरीब व वंचित व्यक्तियों को भी विकास की मुख्य धारा से जोडा जा सकें।

उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि वर्तमान में सभी को अपने अधिकारो के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को पहचानने की आवश्यकता है, ताकि हम सब मिलकर एक बेहतर समाज एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान बेहतर कार्य करने वाले 24 विभिन्न विभागों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।

जिसमें नायब तहसीलदार बागेश्वर दीपिका आर्या, चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक बागेश्वर डॉ0 सिमरन कौर, कांस्टेबल इमरान खांन, चंदन कोहनी, नवीन जोशी, पर्यावरण मित्र संजय कुमार, तेजपाल, विकास, विजेन्द्र कुमार तथा आंगनबाडी कार्यकत्री गीता खेतवाल आदि सम्मानित हुए। जिलाधिकारी ने सम्मान वितरण के अवसर पर कहा कि जनपद बागेश्वर के विभिन्न विभाग कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए परस्पर सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य कर रहें हैं यही कारण हैं कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सका हैं।

इसी के साथ उन्होने यह आशा भी व्यक्त की कि सभी विभाग आगे भी इसी तरह से कार्य करते रहेंगे। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा कलेक्टे्रट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।स्वतंत्रता दिवस के इस महान अवसर पर जिलाधिकारी सहित विधायक चंदन राम दास, जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव, नगर पालिका अध्यक्ष बागेश्वर सुरेश खेतवाल आदि के द्वारा शहीद स्मारक पर पहुंचकर अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी गयी। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जी0एस0बिष्ट ने शहीदों के बलिदान एवं मातृभूमि की रक्षा हेतु उनके द्वारा कियें गयें संघर्षो आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी।

इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 जयंत सिंह परिहार निवासी ग्राम स्यूनी के पुत्र प्रेम सिंह परिहार को शॉल उढाकर सामूहिक रूप से सम्मानित भी किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नीलेश्वर क्षेत्र में वृक्षारोपण कर वहां स्थित वृद्ध आश्रम में रह रहें वृद्धों से सीधा संवाद कर उनके कुशल क्षेम आदि के बारे में जानकरी भी ली गयी। आजादी के पालन अवसर पर वहां रह रहें प्रत्यके वृद्ध को फल एवं वस्त्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मा0 चंदन राम दास ने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधार्इ देते हुए कहा कि आजादी का यह अवसर हमारे लिए न केवल गौरव की बात हैं बल्कि यह हमें यह भी सिखाता हैं कि स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए वीरों एवं उनके जीवन संघर्षो के से हम प्रेरणा लें।

स्वतंत्रता दिवस पर प्रात: 09:00 बजे विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत,तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी सहित जिले के अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, आदि में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

इस अवसर पर जनपद में प्रात: संभ्रात नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों तथा अधिकारियों द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली गर्इं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, तहसीलदार नवाजिश खलीक, समाज कल्याण अधिकारी भुबन चन्द्र जोशी, प्रशासनिक अधिकारी रमेश राम, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, संजय शाह जगाती, हरीश सोनी, गोविंद भण्डारी, अधीक्षक आश्रम पद्धति विद्यालय हेम चन्द्र तिवारी, दलीप सिंह खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, नीमा दफौटी, सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *