जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया, इलैक्ट्रानिक मीडिया व पेड न्यूज के मामलों को गहनता से अनुवीक्षण करने के निर्देश दिए
(विकास गर्ग)
देहरादून । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु जनपद देहरादून के लिए तैनात व्यय प्रेक्षक नवनीत मनोहर व दिलीप कुमार द्वारा वर्चुअल माध्यम से व्यय अनुवीक्षण से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ प्रारम्भिक तैयारियों की समीक्षा की। वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी जन्मजेय खण्डूरी भी उपस्थित रहे।
प्रेक्षकों द्वारा अभी तक की तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए नोडल अधिकारियों को व्यय की दृष्टि से निर्वाचन को सफल एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड को दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने सोशल मीडिया, इलैक्ट्रानिक मीडिया व पेड न्यूज के मामलों को गहनता से अनुवीक्षण करने के निर्देश दिए। सी-विजिल में प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए आयोग के दिशा-निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अवैध शराब व अन्य मामलों पर टीमों को अर्लट रहते हुए टीमों को कार्य करने हेतु उनके द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में उपस्थित जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार समस्त टीमों को गठन कर उनकी तैनाती की गई है। सोशल मीडिया, पेड न्यूज के मामलों के संज्ञान हेतु एमसीएमसी कमेटी का गठन कर उनके द्वारा 24×7 आधार पर मोनीटिरिंग की जा रही है। सभी 10 विधानसभाओं में एक-एक सहायक व्यय प्रेक्षक की तैनाती की गई है। जनपद में 60 उड़न दस्ता टीम, 75 स्थैतिक निगरानी टीमों के अलावा वीएसटी, वीवीटी आदि टीमें अपना कार्य सुचारू रूप से कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा निरंतर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इस बैठक में नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण रोमिल चैधरी, नोडल अधिकारी आबकारी राजेश चैहान के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)