(विनोद मिश्रा)
बांदा। ओवर लोड परिवहन पर जिलाधिकारी आंनद कुमार सिंह की सख्ती रंग दिखाने लगी है। उन्होनेंअवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान छिड़वा दिया है। डीएम की सख्ती से ओवर लोड वाहनों को हरी झंडी दिखाने बालों के होश फाख्ता है। इसी क्रम में डीएम द्वारा चलबाये जा रहे अभियान में रात संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों पर जांच के दौरान बालू भरे 22 ट्रकों को पकड़ा। उन पर सीज, जुर्माना और चालान की कार्रवाई की गई। ट्रकों को पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है।
डीएम आंनद कुमार के निर्देश पर खनिज अधिकारी सुभाष सिंह और एएसपी महेंद्र प्रताप ने संयुक्त रूप से गिरवां थाना क्षेत्र और राजकीय मेडिकल कॉलेज चौकी क्षेत्र से 7-7 ट्रक तथा कालूकुआं चौकी क्षेत्र में 8 ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की गई।
टीम के मुताबिक उनके पास वैध परिवहन प्रपत्र, आईएसटीपी आदि नहीं थे। इन सभी को ऑनलाइन चालान करके संबंधित थानों के सुपुर्द कर दिया गया है।
उधर, डीएम आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन व ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी दशा में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग नहीं होने दी जाएगी।