(विकास गर्ग)
देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार ने परिक्षेत्र और जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से थाना परिसर में सीज, लावारिस और निस्तारित हो चुके मुकदमों से संबंधित वाहनों के जल्द निस्तारण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीजीपी ने बताया कि थाना परिसर में सीज, लावारिस, निस्तारित हो चुके मुकदमों से संबंधित वाहनों के जल्द निस्तारण के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो 31 मई तक चलेगा.
थाना-कोतवाली के परिसर से ऐसे वाहनों के हटने से परिसर को साफ-सथुरा हो सकेगा. अभियान की थानावार पुलिस मुख्यालय द्वारा समीक्षा की जाएगी, जिसमें अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को पुरस्कार और कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी. कॉन्फ्रेंसिंग में डीजीपी ने जनपद प्रभारियों को न्यायालय और जिलाधिकारी से समन्वय स्थापति कर अभियान के अन्तर्गत ऐसे वाहनों की विधिक प्रावधानों से नियमानुसार निलामी और सुपुर्दगी करने के लिए निर्देशित किया.
पढ़ें: नैनीताल पुलिस की साइबर सेल ने बरामद किए लोगों के खो गए 128 मोबाइल
चारधाम यात्रा एवं पर्यटक सीजन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बैसाखी पर्व पर भीड़ प्रबंधन और यातायात प्रबन्धन कर स्नान को सकुशल और शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए डीआईजी, गढ़वाल परिक्षेत्र और एसएसपी हरिद्वार को निर्देशित किया है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना परिसर में सीज, लावारिस, निस्तारित हो चुके मुकदमों से संबंधित वाहनों के जल्द निस्तारण के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके उसके लिए निर्देशित किया गया है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)