तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से ले : डीएम

तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से ले : डीएम

नानकमत्ता । तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करंे यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को महाविद्यालय नानकमत्ता में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्या जिस स्तर की है उसी स्तर पर समाधान करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।

महाविद्यालय में आयोजित तहसील दिवस में राशन कार्ड, पेयजल, आवास, बिजली, सड़क निर्माण व मरम्मत, जल जीवन मिशन, पुलिस, नगर पंचायत आदि से सम्बन्धित 41 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 18 शिकायतों/समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

तहसील दिवस में प्रशासक ग्राम पंचायत कैथुलिया फूला सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत घरो तक पानी नही पहुंचने, टुटी हुई विद्युत लाइन ठीक करने, टुटी सड़क को ठीक करने, क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पेयजल को शीघ्रता से पेयजल आपूर्ति करने, अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल विद्युत तार ठीक करने, लोनिवि को शीघ्र सड़क को गड्डमुक्त करने एसएसपी को चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मधु देवी ने विद्युत मीटर ठीक करने व बिद्युत बिल कम करने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को जांच कर विद्युत बिल को ठीक करने के निर्देश दिये। कैथुलिया निवासी जसपाल सिंह ने पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र बनाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जांच कर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिये। ग्राम बिरिया निवासी शुभम सिंह राणा ने पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को जांच कर योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। सुखविन्दर सिंह ग्राम प्रशासक सरौजा ने मेन रोड गांव की ओर सीसी रोड बनाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निरीक्षण कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। घुसरी निवासी गिरीश चन्द्र तिवारी ने विकलांग प्रमाण पत्र बनाने का अनुरोध किया।

जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को परीक्षण कर प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिये। अध्यक्ष नगर पंचायत नानकमत्ता प्रेम सिंह टुरना ने ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन हेतु ट्रामल मशीन उपलब्ध कराने व मेन रोड से ट्रंचिंग ग्राउण्ड तक पक्की रोड निर्माण कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पूर्व विधायक डॉ0 प्रेम सिंह राणा ने ग्राम टुकड़ी बिचवा में कैलाश नदी से होने वाले भू कटाव को रोकने हेतु पिचिंग कार्य कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में उठी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण व जल कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए सभी अधिकारी क्षेत्रों में जाकर जन समस्याओं को सुने व उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

तहसील दिवस में क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह राणा व पूर्व विधायक डॉ0 प्रेम सिंह राणा ने संम्बोधि करते हुए कहा जिन समस्याओं का समाधान जिस स्तर की है उसी स्तर पर उनका शीघ्रता से समाधान करें ताकि जनता को त्वरित समस्याओं से राहत मिल सकें।

तहसील दिवस में अध्यक्ष नगर पंचायत प्रेम सिंह टुरना, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी रविन्द्र जुआठा, मुख्य चिकित्सााधिकारी डॉ0 के0के0 अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आशुतोष जोशी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, लोनिवि एसके अग्रवाल, सिंचाई आनन्द सिंह नेगी, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, तहसीलदार हिमांशु बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *