देहरादून । हरदा ने कांग्रेस नेता पर तेजाब मिली स्याही फेंकने की जताई आशंका, प्रशासन में मचा हड़कंप
(विकास गर्ग)
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा सभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। नेताओं की राजनीतिक यात्राओं का दौर शुरू हो गया है।इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सनसनी फैला दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में कांग्रेस नेताओं की राजनीतिक यात्राओं में किसी नेता पर तेजाब मिली स्याही फेंक जाने की आशंका जाहिर की है। बताया कि उन्होंने इस सूचना से जुड़ी जानकारियां सरकारी एजेंसियों को दे दी हैं। हरदा का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है तो वहीं कई सवाल भी खड़े कर रहा है।
बता दें कि उत्तराखंड में कांग्रेस की परिवर्तन यात्राएं शुरू हो चुकी है। तब एक दिन पहले हरदा की इस पोस्ट ने उत्तराखंड की सियासत में उबाल पैदा कर दिया है। हरदा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में सियासत की स्याह हकीकत का जिक्र किया है।
उन्होंने लिखा है कि उन्होंने पोस्ट लिखते हुए कहा है कि मुझे दो सूत्रों से सूचना मिली है जो चिंताजनक है, राजनीति में प्रतिद्वंद्विता हो और स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता हो, वैचारिक प्रतिबद्धता हो, कर्म करने की प्रतिद्वंद्विता हो, मगर यदि आप अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के ऊपर छात्रों को उकसा करके या कुछ लोगों को मोटिवेट करके, उनके जरिए स्याही में तेजाब मिलाकर कांग्रेस के नेताओं की यात्रा में एक व्यक्ति को चिन्हित कर फेंकना चाहते हैं तो ये उत्तराखंड की राजनीति के लिए कलंक पूर्व अध्याय होगा।
हरदा ने उत्तराखंड में ऐसे कृत्य की आशंका मात्र को चिंताजनक बताया है। लिखा कि राजनीति में प्रतिद्वंदिता वैचारिक, स्वस्थ और कर्मवादी हो न कि किसी को उकसाने या मोटिवेट कर कलंकित काम कराने वाली। हरदा ने इस पोस्ट में लिखा कि यह राजनीतिक दल कौन हो सकता है इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। यह भी कि उत्तराखंड की राजनीति में यदि ऐसा कोई प्रयास होता है तो यह दुखद और निंदनीय अध्याय होगा।
हरदा ने इस सूचना के निर्मूल साबित होने की बात भी लिखी है कि यह केवल आशंका मात्र हो। उन्होने भगवती मां पूर्णागिरी से भी ऐसा नहीं होने की प्रार्थना भी की है। वहीं हरदा की पोस्ट के बाद सरकारी एजेंसियां अलर्ट हो गई है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)