पत्रकारों की समस्याओं का मिलकर करेंगे सामना पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : प्रदेश अध्यक्ष विकास गर्ग
(संवाददाता News Express 18)
देहरादून। आज राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन उत्तराखंड देहरादून की एक बैठक उज्जवल रेस्टोरेंट में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विकास द्वारा की गई एवं संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष शास्त्री द्वारा किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम यूनियन कोषाध्यक्ष अनिल मनोचा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन का विस्तार करने के लिए संगठन के सभी पदाधिकारियों को तन मन के साथ काम करना होगा एवं प्रत्येक पत्रकार अपने साथ कम से कम 3 व्यक्ति को जोड़ते हुए संगठन का विस्तार करें।
यूनियन के महामंत्री मनीष जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि काफी समय से संगठन की समस्याएं पड़ी हुई हैं इन समस्याओं को मिलकर हल करना होगा और उचित हो तो महानिदेशक सूचना से मिलकर इन समस्याओं का निवारण होना चाहिए। ताकि पत्रकारों की समस्याएं शीघ्र अति शीघ्र समाप्त हो सके।
इस अवसर पर नफीस अहमद, अनुराग गुप्ता,विवेक गुप्ता, शाह आलम , जेआर शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखें।
बैठक के अंत में सभी पदाधिकारी व सदस्यों के विचार विमर्श के पश्चात अध्यक्षता कर रहे हैं विकास गर्ग ने सभी को आश्वासन दिया कि उनके कार्यकाल में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न वह बर्दास्त नही करेगे।
उन्होने कहा चाहे वह समस्या हेल्थ संबंधित, समाचार पत्रों को सूचीबद्ध कराने संबंधी हो, मान्यता संबंधी हो, विज्ञापन मान्यता समिति संबंधी हो, या किसी को आर्थिक सहायता दिलाने संबंधी हो,किसी भी स्तर संबंधित अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का निवारण करना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। उन्होंने सभी पदाधिकारी व सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल में किसी भी तरह का भेदभाव पत्रकारों के साथ नहीं किया जाएगा एवं पत्रकारों की समस्याओं का तुरंत कार्रवाई करते हुए निवारण कराया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विकास गर्ग,प्रदेश उपाध्यक्ष अंब्रीश शास्त्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल मनोचा, प्रदेश महामंत्री मनीष जैन,विवेक गुप्ता, शाह आलम, अनुराग गुप्ता, जेआर शर्मा, नफीस अहमद, अनुज कुमार आदि दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे मौजूद ।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)