(विकास गर्ग)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने बताया
1– जनपद टिहरी गढवाल निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा स्वंय को उनका परिचित बताते हुये उनके रिश्तेदारो के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी व मदद के नाम पर पैसे की मांग की गयी तो शिकायतकर्ता द्वारा उक्त को परिचित समझते हुये उसके द्वारा भेजे गये लिंक पर क्लिक कर दिया गया जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से रुपये 90000/- धोखाधडी से निकाल लिये गये उक्त शिकायत पर थाना साईबर क्राईम से कानि पवन कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता की धनराशि जिन ई-वालेट में जानी पायी गयी उक्त को तत्काल फ्रिज कराते हुये शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि 90000/- वापस करायी गयी । शिकायतकर्ता द्वारा थाना पुलिस का अभार व्यक्त करते हुये प्रसन्नता जाहिर की गयी।
2-जनपद देहरादून निवासी एक महिला द्वारा थाना साईबर क्राईम पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे फोन के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को स्टेट बैक ऑफ इण्डिया से बताते हुये उनके डेबिट कार्ड के बन्द होने की बात कहते हुए उक्त को चालू किये जाने हेतु झासे में लेकर उनके बैक खाते व डेबिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर शिकायतकर्ता के खाते से रुपये 19000/- की धोखाधडी कर ली गयी जिस पर थाना साईबर क्राईम से शिकायत पर उ0नि0 राजीव सेमवाल व कानि नितिन रमोला द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये कानि नितिन द्वारा सम्बन्धित गेटवे जिसमें शिकायतकर्ता की धनराशि जानी पायी गयी थी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता के रुपये 17972/- वापस कराये गये । शिकायतकर्ता को फोन करने वाले मोबाइल नम्बर की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर बिहार का होना पाया गया प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा जा रहा है ।
3- जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति के द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया है , कि उनके द्वारा अपना कुछ घरेलू सामान बेचने हेतु ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला गया था जिस पर एक अन्जान व्यक्ति द्वारा उक्त घरेलू सामान खरीदने की बात कहते हुये उसकी धनराशि 15000 रुपये पेटीएम के माध्यम से देने की बात कहते हुये धनराशि भुगताने के लिये लिंक भेजा गया जिसे शिकायतकर्ता द्वारा स्वीकार कर लिया गया जिस पर शिकायतकर्ता के खाते से उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा 15000/- की धनराशि धोखाधडी से निकाल ली गयी उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उपनिरीक्षक प्रतिभा द्वारा की गयी तो शिकायतकर्ता की धनराशि एस0बी0आई0 बैक खाते के माध्यम से तीन पत्ती ऑनलाईन गेम खेलने में प्रयोग की गयी , शिकायतकर्ता को जिस मोबाइल नम्बर से फोन किया गया उक्त की जानकारी दूरभाष कम्पनी से की गयी तो उक्त नम्बर राजस्थान का होना पाया गया प्रकरण आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा गया है ।
साईबर सुरक्षा टिप
कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंकिग डिटेल्स फोन व वाट्सअप कॉल पर किसी से भी साझा न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।
कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।
कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।
फेसबुक, मेट्रीमोनियल साईट्स, डेटिंग एप्प व अन्य सोशल साईट्स में किसी भी अज्ञात व्यक्ति/महिला से मित्रता न करें न ही उसके बहकावें मे आये ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
जानकार बनिये सुरक्षित रहिये ।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)