(संवाददाता News Express18)
देहरादून । पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल महोदय द्वारा दिनांक 02-09-2024 प्रस्तावित उप निरीक्षक नागरिक पुलिस / अभिसूचना / प्लाटून कमाण्डर के नाप जोख / शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल IRB-II देहरादून, SDRF जौलीग्रांट एवं 40 वीं वाहिनी PAC हरिद्वार पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर गठित चयन समिति के अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा को निष्पक्ष/सकुशल निष्पादित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।