बन्द घर मे हुई बडी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
(विकास गर्ग)
देहरादून। कोतवाली पटेल नगर पुलिस को मिली सफलता, बन्द घर मे हुई बडी चोरी, दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्त गणो के कब्जे से चोरी की गयी नगदी , लाखो के जेवरात व चोरी किये गये रुपयो से खरीदी गई एक नई एक्टिवा बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पटेलनगर पर वादी श्री मोहन सिह उर्फ पुत्र अजीत सिह निवासी 201/6 वन विहार पित्थुवाला शिमला बाईपास के पीछे पैट्रोल पम्प थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 31-10-21 को मै अपने बच्चो के साथ दिपावली की खरीददारी करने दोपहर 01:00 बजे अपने घर पर ताला लगाकर बाजार गया था, जब मै 04:00 बजे लगभग अपने घर वापस आया तो घर के अन्दर से अज्ञात चोरो द्वारा लाखो की नगदी व जेवरात चोरी कर लिए थे।
उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 578/2021 धारा 380/454 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 राजेन्द्र कुमार को सुपुर्द की गयी। घटना के शीघ्र अनारण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय खण्डूड़ी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण मे श्री देवेन्द्र सिह चौहान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा टीम गठित कर रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः
पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी। इसके अतिरिक्त पूर्व में चोरी /नकबजनी मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया। जिसके क्रम में पुलिस टीम को CCTV कैमरो को चैक करने पर पाया कि दो व्यक्तियों द्वारा नकबजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। कैमरे मे आये दोनों व्यक्तियों को तस्दीक करते हुए कड़ी मेहनत करने पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक-13-11-21 को दून एन्कलेव से दो अभियुक्तो 1- इकराम पुत्र वसीर निवासी शिमला बाईपास थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 24 वर्ष व अभियुक्त शहदाब पुत्र शफुदीन निवासी बडी मस्जिद वाली गली माजरा, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी किये गये 60,300/- रु0 नगदी , जेवरात व चोरी के पैसो से खरीदी गयी नयी एक्टिवा बरामद की गयी। अभियुक्त गणो को धारा 380/454/411 भादवि मे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त गणो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनो नशे के आदि है नशे के लिए रुपयो की आवश्यकता के चलते हमारे द्वारा दिनांक 31-10-21 को वन विहार पित्थुवाला मे दिन के समय बन्द मकानो की रैकी की गयी, इस दौरान हमें पित्थूवाला क्षेत्र में एक बन्द मकान दिखाई दिया, जहाँ मौका देखकर हम दोनो ने मिलकर घर के अन्दर से नगदी 2,20000/- रुपये (दो लाख बीस हजार रुपये ) , सोने चाँदी के जेवरात चोरी कर लिये थे, जिसमे से 90 हजार रुपये की हमने नई स्कूटी खरीदी तथा शेष नगदी को हमने आपस में बाँट लिया , उन पैसो में से हमने कुछ रुपये नशे व खाने पीने पर खर्च कर लिये।
नाम पता अभियुक्त
1- इकराम पुत्र वसीर निवासी शिमला बाईपास, थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र 24 वर्ष।
2-शहदाब पुत्र शफुदीन निवासी बडी मस्जिद वाली गली माजरा, थाना पटेलनगर देहरादून, उम्र 21 वर्ष।
अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरण
1- 60,300/- रु0 नगद
2- जेवरात पायजेब- 02 जोडी
3- लॉकेट अहोई माता-01
4- चाँदी का दाना -01
5- सोने के झुमके- 01 जोडी
6- सोने की नोज पिन-01
7- पायजेब चाँदी के -03
8- बच्चो के पायजेब- 02 जोडी
9- पैरो की बिछुवे -08 जोडी
10-चोरी के पैसो से खरीदी गयी एक्टिवा-6G बिना नम्बर (कीमत 90,000/- रु0)
निर्देशन / पर्यवेक्षण अधिकारी
1-श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।
2- हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून ।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 हर्ष अरोडा, चौकी प्रभारी ISBT, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2- उ0नि0 राजेन्द्र कुमार, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून ।
3- कानि0 विनोद बचकोटी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून ।
4- कानि0 रवि शंकर झा, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून ।
5- कानि0 प्रमोद कुमार, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6- कानि0 कैलाश पवार, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)