बुजुर्ग महिला को टिहरी पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

बुजुर्ग महिला को टिहरी पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

टिहरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24.10.2023 की सांय को चौकी नागिनी मैं नियुक्त हे०कां० राजेश वर्मा एवं होमगार्ड दरमियान सिंह को कस्बा नागनी में गश्त करते हुए एक अत्यंत बुजुर्ग महिला लावारिस अवस्था में घूमते हुए मिली जो अपना नाम चंद्रा बता रही थी।

इसके अतिरिक्त कुछ और नहीं बता पा रही थी, दोनों पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा उक्त वृद्ध महिला को चौकी पर लाया गया जिसे ढांढस बंधाते हुए उनके बारे में और अधिक जानकारी का प्रयास किया गया किंतु वृद्धा कुछ नहीं बता का रही थी जिस पर कर्मचारी गणों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एवम फोटोग्राफ आसपास के समस्त ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया पुलिस से संबंधित ग्रुपों में प्रसारित किया गया।

उक्त प्रसारण के फलस्वरुप जल्दी ही जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त वृद्ध का नाम श्रीमती चंद्रकलादेवी w\o स्व० कालादास, निवासी ग्राम पांगर, थाना नई टिहरी है जो विगत दो दिवस से जिला अस्पताल बौराड़ी, टिहरी गढ़वाल से गुमशुदा है। तत्पश्चात ग्राम पांगर के पूर्व प्रधान श्री रविंद्र उनियाल एवं अन्य ग्रामीणों को चौकी पर बुलाकर उक्त बुजुर्ग महिला को उनके सुपुर्द किया गया ग्रामीणों द्वारा पुलिस कर्मचारीगण के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *