(संवाददाता News Express18)
देवबंद। शिवकुमार चौहान युवा जिलाध्यक्ष सहारनपुर
भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) द्वारा एक विज्ञाप्ति के माध्यम से बताया की सभी पदाधिकारी को युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी के नेतृत्व में 17 मई शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से LIC ऑफिस देवबंद पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा।
जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा सभी पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और हर रोज धरना स्थल पर मौजूद रहेंगे जब तक हमारे पदाधिकारी को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं होता बाकी सभी जिलों के द्वारा भी ज्ञापन दिया जाएगा।