मसूरी पुलिस को मिली सफलता, 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से बहुत कुछ बरामद
(विकास गर्ग)
देहरादून। कोतवाली मसूरी में शिकायतकर्ता कैलाश गोस्वामी पुत्र किशोरी लाल नि0 बालाहिसार, मसूरी देहरादून द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि बालाहिसार मोड़ पर श्री पवन वेनवाल की कोठी है और मै वहां पर केयर टेकर के रुप में कार्यरत हूं। दि0- 20.11.21 को प्रातः जब मै कोठी पर गया तो अज्ञात चोरों द्वारा घर की खिड़की तोड़कर मकान से 02 एलईडी टीवी, 02 चदर व टीवी का रिमोट चोरी कर लिया गया है। दाखिला तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर सूचना उच्चाधिकारीगणों को दी गयी।
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 49/21 धारा 457/380 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए निम्नलिखित प्रयास किए गए।
1- घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से विश्लेषण किया गया।
2- घटनास्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
3- सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज मुखबिर तंत्र को लेकर सक्रिय किया गया।
जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा आज दि0- 26/11/21 को मुखबिर की सूचना पर जे0पी0 बैण्ड से धनोल्टी रोड़ पर अभि0गणों को चोरी के शतप्रतिशत माल सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू पूर्व में भी थाना मसूरी से चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
नाम पता अभियुक्त
1- रोहित कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी सैपलिंग स्टेट नियर सिविल अस्पताल मसूरी देहरादून, उम्र 19 वर्ष।
2- सिद्धार्थ मण्डल उर्फ सिद्धू पुत्र उत्तम मण्डल नि0- कल्सिया स्टेट पिक्चर पैलेस मसूरी देहरादून उम्र 18 वर्ष।
बरामदगी विवरण
1- 02 एलईडी टीवी सैमसंग कंपनी 2- 02 चादर
3- 01 टीवी रिमोट
अभियुक्त सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू का आपराधिक इतिहास मु0अ0स0 18/2020 धारा 380/411भादवि बनाम विकास आदि
अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)